Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs AUS W 2nd ODI: भारत को करारा झटका, वनडे सीरीज से अचानक Jemimah Rodrigues हुईं बाहर, सामने आई वजह

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:32 PM (IST)

    IND W vs AUS W 2nd ODI Jemimah Rodrigues दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को झटका लगा है। जेमिमा रोड्रिग्स वायरल फीवर के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह तेजल हसबनीस को टीम में शामिल किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर।

    Hero Image
    Jemimah Rodrigues हुईं ODI Series से बाहर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND W vs AUS W 2nd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्लेइंग-11 का एलान किया, जिसमें उन्होंने तीन बदलावों के बारे में बताया। सबसे हैरान रहा जेमिमा रोड्रिगज (Jemimah Rodrigues ruled out) का नाम, जो पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं। वायरल फीवर की वजह से जेमिमा सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह 28 साल की तेजल हसबनीस को मौका मिला है। ऐसे में एक नजर डालते हैं दूसरे वनडे के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्लेइंग-11 पर।

    Jemimah Rodrigues हुईं ODI Series से बाहर

    दरअसल, 28 साल की तेजल हसबनीस को जेमिमा रोड्रिग्स का रिप्लेसमेंट बनाया है। तेजल जो स्टैंडबाय पर थी, उन्हें वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया। तेजल ने अब तक 6 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 140 रन बनाए है।

    वहीं, अगर बात करें जेमिमा रोड्रिग्स की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में 26 गेंद पर 18 रन बनाए थे। वह ताहलिया मैकग्रथ के हाथों आउट हो गई थी। इतना ही नहीं, जेमिमा ने बाद में एक अहम कैच भी ड्रॉप किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर लिचफील्ड का कैच ड्रॉप किया था, जो टीम को काफी महंगा पड़ा था। 

    पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से धूल चटाई थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। 

    IND W vs AUS W 2nd ODI: दोनों टीमें बदलाव हुए

    ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम में दो बदलाव हुए। लिचफील्ड की जगह वोल टीम में आई हैं,  जबकि किन गर्थ की जगह ब्राउन को मौका मिला है।

    टॉस के दौरान भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि अगर टॉस जीत भी जातीं तो पहले बल्लेबाजी ही चुनतीं। उन्होंने कहा कि आज उनकी टीम बल्लेबाजी में बेहतर  करने की कोशिश करेगी और यह देखेगी कि किन गेंदबाजों को निशाना बनाया जाए। आज टीम में दो बदलाव हुए हैं। रेणुका की वापसी हुई है और अरुंधति रेड्डी भी शामिल हैं। जेमिमा रॉड्रिग्स और चारणी बाहर हो गई हैं।

    IND W vs AUS W 2nd ODI: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत- स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह

    ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, तहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट