Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद सिराज को RCB से क्यों मिला था 'धोखा', सामने आ गई वजह, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया खुलासा

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:38 PM (IST)

    आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी से पहले जब सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी तो आरसीबी की लिस्ट देख सभी हैरान रह गए थे क्योंकि इसमें मोहम्मद सिराज का नाम नहीं था। सिराज फिर नीलामी में गए और गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीदा। अब आरसीबी ने बताया है कि सिराज को क्यों रिटेन नहीं किया गया था।

    Hero Image
    मोहम्मद सिराज सात साल तक आरसीबी के लिए आईपीएल खेले थे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज एक समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का अहम हिस्सा हुआ करते थे। ऐसा माना जाता था कि ये फ्रेंचाइजी सिराज को कभी भी जाने नहीं देगी। हालांकि, पिछले साल हुई मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने सिराज को रिटेन नहीं किया जो हर किसी के लिए हैरानी भरा फैसला था। इसे सिराज के लिहाज से धोखे के रूप में देखा जा रहा था। अब फ्रेंचाइजी ने सिराज को रिटेन न करने के पीछे की वजह बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी ने आईपीएल-2025 का खिताब अपने नाम किया था। ये उसका पहला आईपीएल खिताब था। टीम ने मेगा नीलामी में नए सिरे से टीम तैयार की थी और इसका फायदा भी उसे मिला। टीम के पास जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज थे जिन्होंने टीम की सफलता में अहम रोल निभाया था। हालांकि, आरसीबी फैंस को भी कहीं न कहीं सिराज की कमी महसूस हुई थी जो बीते सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेले थे।

    यह भी पढ़ें- रजत पाटीदार की RCB में ताजपोशी पर खड़े हो गए सवाल, क्या कप्तान बनाने के लिए तोड़े गए नियम?

    बोबाट ने बताई वजह

    आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबाट ने क्रिकबज से बात करते हुए सिराज को रिटेन न करने की वजह का खुलासा किया है। बोबाट ने कहा, "सिराज संभवतः वो खिलाड़ी थे जिनके बारे में हमने सबसे ज्यादा चर्चा की। भारत के इंटरनेशनल गेंदबाजों को हासिल करना आसान नहीं होता है। हमने सिराज को लेकर सारी संभावनाओं के बारे में बात की थी कि हम उन्हें रिटेन करें या रिलीज कर दें या फिर राइट टू मैच का इस्तेमाल करें। ये कोई सीधा फैसला नहीं था।"

    उन्होंने कहा, "हम भुवनेश्वर कुमार को लेकर काफी उत्सुक थे। ऐसे में सिराज को बनाए रखना मुश्किल हो गया था। इसका कोई एक कारण नहीं है। इसके पीछे तमाम कारण होते हैं।"

    आरसीबी ने हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। वहीं भुवनेश्वर के लिए आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये दिए थे। बोबाट ने बताया कि भुवनेश्वर की गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता के कारण फ्रेंचाइजी उनके पीछे गई थी।

    गुजरात के लिए चमके सिराज

    सिराज सात साल तक आरसीबी के साथ रहे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कुल 102 मैच खेले 99 विकेट अपने नाम किए। आईपीएल-2025 में गुजरात की तरफ से खेलते हुए सिराज ने शानदार काम किया और 15 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए। गुजरात प्लेऑफ से बाहर हो गई थी और आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची थी जहां उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी।

    यह भी पढ़ें- RCB के खिलाड़ी पर इस लीग में खेलने से लगा बैन, रेप के आरोप के बाद करियर पर मंडराया संकट