Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ हो गया गजब, खो गई पैट कमिंस की बैगी ग्रीन कैप, मच गया हड़कंप

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:23 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस की बैगी ग्रीन कैप सीरीज की शुरुआत से पहले ही खो गई और इस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम में हड़कंप मच गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए ये कैप काफी अहम होती है। कई खिलाड़ी अपने डेब्यू पर मिली इस कैप को रिटायरमेंट तक पहने रहते हैं।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की कैप हुई गुम

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस सीरीज की शुरुआत से पहले ही परेशानी में पड़ गए थे। ये परेशानी उन्हें अपनी कैप के कारण हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को तीन दिन में ही हरा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज की शुरुआत से पहले कमिंस की बैगी ग्रीन कैप खो गई थी। ये कैप हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए काफी अहम होती है। इस कैप पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतीक बना हुआ होता है। बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले कमिंस अपनी ये कैप खो बैठे थे। ये उनकी नई बैगी ग्रीन कैप थी जो सीरीज के पहले उन्हें मिली थी।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: भारत के बाद इंग्लैंड को आईसीसी ने दिया जख्म, इस कारण ठोक दिया जुर्माना, कप्तान ने सरेआम मानी गलती

    पुरानी कैप पहनी

    कमिंस जब टॉस के समय आए तो उन्होंने पुरानी बैगी ग्रीन कैप पहने हुए थी। इसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। अब पता चला है कि कमिंस अपनी नई कैप खो बैठे जिसके कारण उन्हें पुरानी कैप पहननी पड़ी। सीरीज से पहले जब कप्तानों का फोटोशूट हुआ तब कमिंस अपनी नई कैप पहने हुए थे। लेकिन अगले ही दिन उनके सिर पर पुरानी कैप थी। कमिंस ने इस सीरीज के लिए नई कैप मांगी थी जो अभी तक उन्हें मिली नहीं है।

    ये बैगी ग्रीन कैप हर खिलाड़ी को डेब्यू पर मिलती है जिसे वह पूरे साल पहनते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा हुआ है कि खिलाड़ी अपनी कैप खो बैठते हैं। डेविड वॉर्नर के साथ ऐसा हुआ है और इसे लेकर एक बार तो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी और कहा था कि अगर ये किसी को मिले तो वह उसे लौटा दें। कुछ यही हाल महान ग्रैग चैपल के साथ हुआ था। उनकी कैप चोरी हो गई थी और उन्होंने भी सार्वजनिक तौर पर इसकी जानकारी देते हुए कैप को वापस करने की अपील की थी।

    दूसरे मैच पर नजरें

    ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 159 रनों से अपने नाम किया था। अब उसकी नजरें दूसरे टेस्ट मैच पर हैं जो तीन जुलाई से सेंट जॉर्ज में शुरू हो रहा है। अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीतती है तो फिर सीरीज अपने नाम कर लेगी। वेस्टइंडीज की कोशिश भी दूसरा मैच अपने नाम करने की होगी ताकि वह सीरीज में बनी रहे। इसके बाद तीसरा मैच 12 जुलाई से किंग्सटन में शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें-  IND vs ENG: शुभमन गिल का एक मैसेज और एजबेस्टन पहुंचा ये स्पिनर, टीम इंडिया से जुड़ने की बताई वजह