Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA: एक गेंद पर फिसला पैर, अगली बॉल पर Wiaan Mulder ने कर दिया कमाल; देखें अद्भुत गेंदबाजी का VIDEO

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    साउथ अफ्रीकी टीम के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में गेंदबाजी करने के दौरान फिसल गए। इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में मिचेल मार्श का विकेट हासिल कर किया। इस अद्भुत कमाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वियान ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में कमाल दिखाया।

    Hero Image
    वियान मुल्डर की अद्भुत गेंदबाजी का वीडियो वायरल।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में जीत कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। साउथ अफ्रीका की टीम 49.1 ओवर्स में 277 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की टीम भी 37.4 ओवर्स में 193 रन बनाकर सिमट और उसे 84 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में अफ्रीकी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वियान मुल्डर गेंदबाजी करते समय चोटिल होने से बच गए। हालांकि, अगली गेंद पर एक बड़ी विकेट हासिल भी किया। दरअसल, वियान मुल्डर जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए तो उस ओवर की पहली गेंद फेंकते समय उनका पैर क्रीज पर फिसल गया।

    चोटिल होने से बचे मुल्डर

    इसके चलते वह चोटिल होने से बच गए। हालांकि, अगली गेंद पर कमाल हुआ। वियान मुल्डर ने जब दूसरी गेंद फेंकी तो उसका सामना मिचेल मार्श ने किया। मार्श ने मिड ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके।

    मिचेल मार्श का लिया विकेट

    मार्श का आसान कैच वहां पर फील्डिंग कर रहे कॉर्बिन बॉश ने पकड़ लिया। इसी के साथ वियान मुल्डर ने अपनी टीम को मिचेल मार्श के रूप में बड़ा विकेट दिलाया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में वियान मुल्डर ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिया।

    बल्लेबाजी में किया कमाल

    मुल्डर ने बल्लेबाजी के दौरान 21 गेंद का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली, जिसके चलते वह टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में कामयाब हुए। इसके बाद मुल्डर ने गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर्स में 31 रन देने के साथ एक विकेट हासिल किया।

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: Cameron Green ने किया अद्भुत कारनामा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी