Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women's Tri series Final: श्रीलंका से टकराएगी भारतीय टीम; जानें कब, कहां और कैसे देखें यह मुकाबला

    Updated: Sat, 10 May 2025 02:38 PM (IST)

    विमंस ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का श्रीलंका से होगा। सीरीज में अब तक भारतीय महिलाओं का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम ने 4 में से 3 मैच जीते और फाइनल का टिकट कटाया। अब तक शानदार लय में नजर आ रही हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी टीम निर्णायक मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। आइए जानते हैं यह मैच कब और कहां खेला जाएगा।

    Hero Image
    फाइनल जीतने पर भारतीय टीम की नजर। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस ट्राई सीरीज 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। भारतीय टीम ने अब तक खेले 4 में से 3 मैच जीते और फाइनल का टिकट कटाया। फाइनल में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका महिला टीम से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक शानदार लय में नजर आ रही हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी टीम निर्णायक मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। दूसरी ओर श्रीलंका ने 4 में से 2 मैच जीते हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि फाइनल मैच कब और कहां खेल जाएगा। भारत में इस मैच को कैसे देख सकते हैं।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच 11 मई को खेला जाएगा।

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का चौथा फाइनल भारत में कैसे देख सकते हैं?

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का चौथा फाइनल भारत में फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।

    भारतीय टीम का पलड़ा भारी

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच हेड टू हेड में भारतीय महिलाओं का पलड़ा काफी भरी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत महिला क्रिकेट टीम ने 30 मुकाबले जीते हैं। वहीं श्रीलंका टीम सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। मौजूदा ट्राई सीरीज में दोनों टीमों की 2 बार टक्‍कर हुई। इस दौरान एक बार बाजी भारत ने तो एक बार श्रीलंका ने मारी।

    हेड टू हेड

    • कुल मुकाबले: 34 मैच
    • भारतीय टीम ने जीते: 30
    • श्रीलंका टीम ने जीते: 3
    • बेनतीजा रहा: 1

    श्रीलंका महिला टीम

    हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अथापथु (कप्तान), नीलाक्षी डी सिल्वा, मनुदी नानायक्कारा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंडिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोशी प्रियदर्शनी, इनोका राणावीरा, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, कविशा दिलहारी, रश्मिका सेववंडी, पिउमी बैज।

    भारतीय महिला टीम

    प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्री चरणी, स्नेह राणा, शुचि उपाध्याय, काशवी गौतम, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्निस, अरुंधति रेड्डी।

    ये भी पढ़ें: IND W vs SL W: Shafali Verma ने टी20I में हासिल की खास उपलब्धि, अब तक 5 भारतीय ही कर पाए यह कारनामा