Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025 AUS vs SA: फाइनल मुकाबले में काली पट्टी पहनकर उतरे प्‍लेयर, जान लीजिए इसका कारण

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 03:39 PM (IST)

    WTC Final 2025 AUS vs SA वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले का आज तीसरा दिन है। ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा। मैच के दौरान दोनों ही टीमों के प्‍लेयर और अंपायर काली पट्टी पहले नजर आए। ऐसे में सवाल उठने लगा कि आखरि ऐसा क्‍यों हुआ है। आइए इसका कारण जानते हैं।

    Hero Image
    काली पट्टी पहनकर उतरे प्‍लेयर। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले का आज तीसरा दिन है। भारतीय समयानुसार तीसने दिन का खेल दोपहर 3 बजे शुरू हुआ। इस दौरान दोनों ही टीमों के प्‍लेयर और अंपायर काली पट्टी पहले नजर आए। ऐसे में सवाल उठने लगा कि आखिरी ऐसा क्‍यों हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कल अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए काली पट्टियां पहनकर मैदान पर उतरे हैं। इतना ही नहीं सभी प्‍लेयर ने 2 मिनट का मौन भी रखा। इतना ही नहीं भारतीय टीम भी इंग्‍लैंड में इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रही है। इस मुकाबले में भारतीय प्‍लेयर काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरे। 

    हादसे में 200 से ज्‍यादा लोग मारे गए

    गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्‍टल की बिल्डिंग पर जा गिरा था। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ है विमान आग के गोले में तब्दील हो गया थे। इस विमान पर 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे। हादसे में 241 लोगों ने जान गंवा दी, वहीं विश्वास कुमार रमेश नाम के यात्री की जान बच गई थी। वह सीट नंबर 11ए पर बैठा था। इतना ही नहीं हादसे में हॉस्टल में रह रहे 20 से अधिक मेडिकल स्‍टूडेंट ने भी जान गंवाई। साथ ही 50 से ज्‍यादा लोग घायल भी हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: Gautam Gambhir की मां को पड़ा दिल का दौरा, हेड कोच तुरंत भारत लौटे; जानें कब वापस जाएंगे इंग्‍लैंड

    तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो 2 दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। दूसरे दिन स्‍टंप तक आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए थे। ऐसे में कंगारू टीम के पास 218 रन की बढ़त थी। मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 138 रन पर ढेर हो गई थी। कंगारू कप्‍तान पैट कमिंस ने 6 विकेट चटकाए थे।

    ये भी पढ़े: '50 ओवर भी नहीं खेल सकते...', Vaibhav Suryavanshi के टैलेंट पर उठा सवाल, पूर्व क्रिकेटर ने पूछा- 5 दिन टिकेगा?