Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final: Steve Smith ने बावुमा का कैच टपकाकर 26 साल पुराने जख्मों को कुरेदा, इस बार शिकार बना ऑस्ट्रेलिया

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 02:42 PM (IST)

    WTC Final Steve Smith लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में स्टीव स्मिथ ने टेम्बा बावुमा का कैच जैसे ही छोड़ा तो फैंस को 1999 विश्व कप की यादें ताजा हो गईं। 26 साल पहले हर्शल गिब्स द्वारा स्टीव वॉ का कैच छोड़ने पर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता था। अब बावुमा का कैच छूटने से साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

    Hero Image
    WTC Final: 26 साल पहले जो अफ्रीका के साथ हुआ, अब ऑस्ट्रेलिया भुगतेगा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SA vs AUS, WTC Final Day 4 Today: कहते हैं ना कि समय का पहिया चलता है, लेकिन कभी-कभी यह ठीक उसी मोड़ पर आकर रुकता है, जहां से किसी और की किस्मत बदलनी शुरू होती है। लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith Catch dropped of Temba Bavuma) द्वारा टेम्बा बावुमा का कैच टपकाने के बाद, क्रिकेट फैंस को 26 साल पहले 1999 के वर्ल्ड कप मैच की याद आ गई है।

    तब हर्शल गिब्स ने स्टीव वॉ का कैच छोड़ा था और ऑस्ट्रेलिया ने उस मौके को भुनाकर विश्व कप जीता था, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 'चोकर्स' का दाग मिला था, लेकिन 26 साल बाद ये एक दम उलटा ही हो गया। 26 साल बाज, समय का पहिया ऐसा घूमा कि ऑस्ट्रेलिया उसी स्थिति में आ गया, जो 1999 में साउथ अफ्रीका के साथ हुई थी। आइए डिटेल में बताते हैं 1999 विश्व कप के मैच और 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में बन रहे गजब के संयोग के बारे में।

    WTC Final: 26 साल पहले जो अफ्रीका के साथ हुआ, अब ऑस्ट्रेलिया भुगतेगा?

    दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम 27 साल के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने की दहलीज पर बैठी है। अफ्रीका की टीम को 69 रन की जरूरत है, ये डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 जीतने के लिए। मौजूदा समय में क्रीज पर टेम्बा बावुमा (65) और एडेन मार्करम (102) रन की नाबाद पारी खेलकर क्रीज पर हैं। 

    तीसरे दिन के खेल में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma)को जीवनदान मिला। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने उनका कैच ड्रॉप किया और उनकी इस गलती से अफ्रीका के चैंपियन बनने की उम्मीद जाग उठी। जैसे ही स्टीव ने टेम्बा का कैच टपकाया, वैसे ही फैंस सोशल मीडिया पर 1999 विश्व कप मैच की घटना को याद करने लगे।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025: अभी तय नहीं साउथ अफ्रीका की जीत, T20 WC 2024 समेत कई मौकों पर चोक कर चुकी है टीम

    एक 'स्टीव' ने जिताया था, दूसरा बनने वाला विलेन?

    बता दें कि साल 1999 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS 1999 World Cup) के बीच लीड्स में सुपर-6 मैच में हर्शल गिब्स ने स्टीव वॉ का कैच टपका दिया था, जिसने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीतने में मदद की थी और दक्षिण अफ्रीका को 'चोकर्स' का दाग दिया था। अब, 2025 के WTC फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का एक महत्वपूर्ण कैच टपकाकर पुरानी यादों को फिर से ताजा कर दिया।

    1999 विश्व कप मैच में साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) का कैच छोड़ा था, जिसके बाद शानदार (120 रन) की नाबाद पारी खेली थी और उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को दो गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट से जीत मिली थी।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 जीतने की दहलीज पर South Africa, 27 साल से लगा 'चोकर्स' का दाग हटेगा?

    ठीक इसी तरह अब स्टीव स्मिथ ने WTC Final 2025 में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का कैच ड्रॉप किया। उस वक्त वह महज 2 रन पर खेल रहे थे। स्टार्क की बैक ऑफ लेंथ गेंद को बावुमा संभाल नहीं सके और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्मिथ के पास गई, लेकिन वे इसे कैच करने के चक्कर में चोटिल हो गए। उनकी दाएं उंगली की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें अस्पताल तक ले जाना पड़ा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)