Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC WTC Points table update: भारत ने द ओवल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, प्‍वाइंट्स टेबल में हुआ जबरदस्‍त बदलाव

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:27 PM (IST)

    भारतीय टीम ने द ओवल में इंग्‍लैंड को पांचवें व अंतिम टेस्‍ट में छह रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की। भारतीय टीम की यह अपने टेस्‍ट इतिहास में रन के अंतर से सबसे करीबी जीत रही। भारत की नाटकीय जीत के बाद डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में जबरदस्‍त बदलाव हुआ। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है।

    Hero Image
    मोहम्‍मद सिराज ने पांच विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई (Pic Credit- ICC X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम ने सोमवार को द ओवल में इंग्‍लैंड को पांचवें व अंतिम टेस्‍ट में 6 रन से मात दी। इसी के साथ शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की इस जीत के साथ ही विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (ICC WTC Points Table) की प्‍वाइंट्स टेबल में जबरदस्‍त बदलाव हुआ है। भारतीय टीम इस जीत के बाद डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। उसका जीत प्रतिशत 46.66 है। भारत ने नई डब्‍ल्‍यूटीसी साइकिल में पांच मैच खेले, जिसमें से दो जीते व दो गंवाए। एक मैच बेनतीजा रहा।

    वहीं, इंग्‍लैंड की बात करें तो वो एक स्‍थान खिसककर चौथे पायदान पर पहुंच गई है। इंग्‍लैंड के 43.33 प्रतिशत हैं। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। वहीं, श्रीलंकाई टीम दूसरे स्‍थान पर है। बांग्‍लादेश और वेस्‍टइंडीज की टीम क्रमश: पांचवें व छठे नंबर पर है। न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा डब्‍ल्‍यूटीसी साइकिल में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।

    भारत-इंग्‍लैंड मैच का हाल

    बता दें कि द ओवल में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके पहली पारी में 224 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 247 रन पर ऑलआउट हुई थी। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त हासिल की।

    इसके बाद भारत ने यशस्‍वी जायसवाल के शतक की मदद से दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का लक्ष्‍य रखा। इसका पीछा करते हुए इंग्‍लैंड की पूरी टीम 85.1 ओवर में 367 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारतीय टीम ने रन के लिहाज से अपने टेस्‍ट इतिहास की सबसे छोटी जीत दर्ज की।

    WTC प्‍वाइंट्स टेबल का हाल

    रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ प्‍वाइंट्स प्रतिशत
    1 ऑस्‍ट्रेलिया 3 3 0 0 36 100
    2 श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.66
    3 भारत 5 2 2 1 28 46.66
    4 इंग्‍लैंड 5 2 2 1 26 43.33
    5 बांग्‍लादेश 2 0 1 1 4 16.17
    6 वेस्‍टइंडीज 3 0 3 0 0 0
    न्‍यूजीलैंड मैच खेलना बाकी
    पाकिस्‍तान मैच खेलना बाकी
    दक्षिण अफ्रीका मैच खेलना बाकी

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ओर प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के मुंह से छीनी जीत, भारत ने द ओवल में परचम लहरा ड्रॉ कराई सीरीज

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: द ओवल में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 93 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, भारत ने नहीं देखी ऐसी रिकॉर्ड जीत