Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Points Table: जिम्बाब्वे को रौंदने के बावजूद डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड का नहीं खुला खाता, आखिर क्या है वजह

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 07:38 AM (IST)

    WTC Points Table Updated न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को एक पारी और 359 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती। ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत रही। इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड को WTC Points Table में कोई फायदा नहीं मिला। जानें क्यों।

    Hero Image
    WTC Points Table में क्यों नहीं पड़ा असर?

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। WTC Points Table Updated: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को बुलावायो में हराकर टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने पारी और 359 रनों से दूसरा टेस्ट मैच जीता, जो टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 601 रन पर 3 विकेट पर पारी घोषित की, फिर जिम्बाब्वे को पहली पारी में 125 और दूसरी पारी में 117 रन पर ऑलआउट कर दिया।

    दूसरी पारी में जैक फॉल्क्स ने 5 विकेट लिए। इस मैच में कीवी टीम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में उनका खाता नहीं खुला। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

    WTC Points Table में क्यों नहीं पड़ा असर?

    दरअसल, न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की जीत के बावजूद डब्ल्यूटीसी अंक तालिका (WTC Points Table) में इसलिए कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान WTC का हिस्सा ही नहीं हैं।

    जब WTC 2019 में शुरू हुआ था, तब मार्च 2018 की रैंकिंग के हिसाब से सिर्फ टॉप 9 टीमों को शामिल किया गया था। WTC में शामिल 9 टीमों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश है।

    इसलिए जिम्बाब्वे की रैंकिंग टॉप-9 से नीचे होने की वजह से उनके खिलाफ खेली गई सीरीज डब्ल्यूटीसी का हिस्सा नहीं होती। ऐसे में कीवी टीम को इस सीरीज से कोई प्वाइंट नहीं मिलेगा, भले ही उन्होंने दोनों टेस्ट मैच में जीत हासिल की हो।

    यह भी पढ़ें: ZIM vs NZ 2nd Test: न्‍यूजीलैंड ने जीती सीरीज, दूसरे टेस्‍ट में जिम्‍बाब्‍वे को बुरी तरह रौंदा

    WTC 2025-27 अंक तालिका की हालिया स्थिति

    • ऑस्ट्रेलिया – पहले नंबर पर, 100% अंक
    • श्रीलंका – दूसरे नंबर पर, 66.67% अंक
    • भारत – तीसरे नंबर पर, 46.67% अंक
    • इंग्लैंड – चौथे नंबर पर, 43.33% अंक
    • न्यूजीलैंड – अभी तक WTC में एक भी मैच नहीं खेला, वे दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।

    यह भी पढ़ें: ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 कीवी बल्लेबाजों ने किया कमाल; ऐसा करने वाली बनी दुनिया की तीसरी टीम