'शर्मा जी के बेटे, तुझे देख लिया तो इतना मारेगा ना वो...', युवराज सिंह ने कैमरे पर दी 'धमकी', वायरल हो गया Video
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कंटेंट क्रिएटर को जमकर धमाका रहे हैं। हालांकि युवराज ने जो धमकी दी है वो मजाकिया लहजे में दी है। ये वीडियो इस समय पूरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर अपनी बैटिंग से कई रिकॉर्ड बनाने वाले और अपनी कप्तानी से मेजबान के मुंह से जीत छीनने वाले भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर बेन स्टोक्स पर भारी पड़ गए। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स को गिल ने आईसीसी अवॉर्ड की रेस में पछाड़ दिया।
आईसीसी हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड देता है। जुलाई महीने के अवॉर्ड की रेस में गिल के साथ-साथ बेन स्टोक्स थे और दोनों में काफी प्रतिद्वंद्विता थी। गिल ने इस रेस में स्टोक्स को पीछे कर दिया है। इस रेस में साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर भी थे।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: किसके कहने पर यशस्वी ने जड़ा शतक, शतकवीर ने खुद किया खुलासा; स्टेडियम की बालकनी से मिला खास संदेश
चौथी बार जीता अवॉर्ड
गिल ने चौथी बार ये अवॉर्ड जीता है और इसके पीछे इंग्लैंड में किया गया उनका प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 में ये अवॉर्ड जीता था। इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल ने 754 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 75.4 का रहा था। उन्होंने हेडिंग्ले में 147 रनों के साथ दौरे का आगज किया था। एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जमाए थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन निकले थे।
Yuvraj Singh to Rohit Sharma's look like person : "Sharma ji ke bete" wo tere Ko dekega na itna marega na tere ke wo itna marega na wo"😂 pic.twitter.com/odMFrXeHGc
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 11, 2025
इंग्लैंड दौरे से काफी कुछ सीखा
गिल इंग्लैंड दौरे पर पहली बार कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह इस अवॉर्ड से खुश हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का दौरा उनके लिए काफी सीखने वाला अनुभव साबित हुआ। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज एक कप्तान के तौर पर काफी सीखने वाला अनुभव रही। दोनों तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मुझे विश्वास है कि इन प्रदर्शनों को दोनों ही टीमों के खिलाड़ी लंबे समय तक याद रखेंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।