Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शर्मा जी के बेटे, तुझे देख लिया तो इतना मारेगा ना वो...', युवराज सिंह ने कैमरे पर दी 'धमकी', वायरल हो गया Video

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 07:31 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कंटेंट क्रिएटर को जमकर धमाका रहे हैं। हालांकि युवराज ने जो धमकी दी है वो मजाकिया लहजे में दी है। ये वीडियो इस समय पूरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का वीडियो वायरल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर अपनी बैटिंग से कई रिकॉर्ड बनाने वाले और अपनी कप्तानी से मेजबान के मुंह से जीत छीनने वाले भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर बेन स्टोक्स पर भारी पड़ गए। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स को गिल ने आईसीसी अवॉर्ड की रेस में पछाड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड देता है। जुलाई महीने के अवॉर्ड की रेस में गिल के साथ-साथ बेन स्टोक्स थे और दोनों में काफी प्रतिद्वंद्विता थी। गिल ने इस रेस में स्टोक्स को पीछे कर दिया है। इस रेस में साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर भी थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: किसके कहने पर यशस्वी ने जड़ा शतक, शतकवीर ने खुद किया खुलासा; स्टेडियम की बालकनी से मिला खास संदेश

    चौथी बार जीता अवॉर्ड

    गिल ने चौथी बार ये अवॉर्ड जीता है और इसके पीछे इंग्लैंड में किया गया उनका प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 में ये अवॉर्ड जीता था। इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल ने 754 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 75.4 का रहा था। उन्होंने हेडिंग्ले में 147 रनों के साथ दौरे का आगज किया था। एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जमाए थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन निकले थे।

    इंग्लैंड दौरे से काफी कुछ सीखा

    गिल इंग्लैंड दौरे पर पहली बार कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह इस अवॉर्ड से खुश हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का दौरा उनके लिए काफी सीखने वाला अनुभव साबित हुआ। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज एक कप्तान के तौर पर काफी सीखने वाला अनुभव रही। दोनों तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मुझे विश्वास है कि इन प्रदर्शनों को दोनों ही टीमों के खिलाड़ी लंबे समय तक याद रखेंगे।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे Rohit Sharma, द ओवल से वायरल हुई Video