Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सारा भी गिल को...', अफेयर की अफवाहों के बाद जिनाई ने मोहम्मद सिराज को बांधी राखी; यूजर्स ने लिए शुभमन के मजे?

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 02:29 PM (IST)

    जनाई भोसले और मोहम्मद सिराज के डेटिंग की अफवाहें उड़ी थीं। दोनों को एक इवेंट में साथ देखा गया था। इसके बाद तो अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ लिया था। हालांकि इस साल की शुरुआत में ही जनाई ने इंस्टाग्राम पर इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। अब उन्‍होंने रक्षाबंधन के मौके पर सिराज को राखी भी बांधी है।

    Hero Image
    जनाई ने शेयर की वीडियो। इमेज- इंस्‍टाग्राम, एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फेमस सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले और भारतीय तेज गेंबदाज मोहम्मद सिराज के डेटिंग की अफवाहें थीं। दोनों को एक इवेंट में साथ देखा गया था। इसके बाद तो अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस साल की शुरुआत में ही जनाई ने इंस्टाग्राम पर इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा था कि सिराज उनके भाई जैसे हैं। अब रक्षाबंधन पर उन्‍होंने सिराज को राखी बांधी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

    इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

    वीडियो में देखा जा सकता है कि जनाई सिराज को राखी बांध रही हैं। इंस्‍टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, "राखी की शुभकामनाएं। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था।" जनाई ने हरे रंग की खूबसूरत सलवार सूट पहनी है। सिराज काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने क्लासिक सफेद कुर्ता-पायजामा पहना है। सिराज उन्हें शगुन का लिफाफा देते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zanai Bhosle💜 (@zanaibhosle)

    लोगों के रिएक्‍शन आ रहे

    इस वीडियो पर लोग काफी रिएक्‍शन दे रहे हैं। एक कमेंट में लिखा गया, "भाई, अफवाहों के चलते क्या-क्या करना पड़ता है।" एक ने लिखा, "ये तो हाई स्कूल जैसा काम है।" एक यूजर ने लिखा, "आगे क्या होगा? सारा तेंदुलकर शुभमन गिल को राखी बांध रही हैं?" जबकि एक और ने लिखा, "मुझे लगता था कि ये सब सिर्फ स्कूल में ही होता है।"

    जनाई और सिराज की उनके 23वें जन्मदिन की पार्टी में साथ में बातें करते हुए एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आने के बाद डेटिंग की अफवाहें शुरू हुईं। 16 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में जैकी श्रॉफ, अभय वर्मा, आयशा खान और क्रिकेटर सुयश प्रभुदेसाई, सिद्धेश लाड और श्रेयस अय्यर भी शामिल हुए थे।

    इसके बाद जनाई ने इंस्टाग्राम पर सिराज के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे प्यारे भाई।" सिराज ने भी लिखा, "मेरी बहन के जैसी कोई बहना नहीं। बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं। जैसा है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारो में।" जनाई की बात करें तो वह अपनी दादी आशा भोसले की तरह ही एक सिंगर हैं।

    यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah का खौफ हो रहा कम! वसीम अकरम ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया बेस्‍ट; और भी बहुत कुछ कहा

    यह भी पढ़ें- Mohammed Siraj ने मनाया रक्षाबंधन, फिल्‍मी दुनिया से है उनकी इस बहन का खास कनेक्‍शन