Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs NZ 2nd Test: दूसरा दिन भी न्‍यूजीलैंड के नाम रहा, कॉनवे के बाद हेनरी-रचिन ने की कुटाई

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:23 PM (IST)

    जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। मुकाबले का दूसरा दिन न्‍यूजीलैंड के नाम रहा। डेवोन कॉनवे के अलावा हेनरी निकोल्स और रचिन रवींद्र ने शानदार पारियां खेलीं। दूसरे दिन स्‍टंप तक न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 600 के पार पहुंच गया है। हेनरी निकोल्स और रचिन रवींद्र नाबाद हैं।

    Hero Image
    दूसरा दिन भी न्‍यूजीलैंड के नाम रहा। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो चुका है। पहला दिन की तरह ही दूसरा दिन भी न्‍यूजीलैंड के नाम रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलामी बल्‍लेबाज डेवोन कॉनवे के अलावा हेनरी निकोल्स और रचिन रवींद्र ने बल्‍ले से तबाही मचाई। दूसरे दिन स्‍टंम तक न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 601/3 है। कीवी टीम के पास 476 रन की बढ़त है। हेनरी निकोल्स और रचिन रवींद्र नाबाद हैं।

    न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजों ने मचाई तबाही

    पहले दिन स्‍टंप तक न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 174/1 था। डेवोन कॉनवे 79 और जैकब डफी 8 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे दिन न्‍यूजीलैंड को डफी के रूप में पहला झटका लगा। उन्‍होंने 55 गेंदों का सामना किया और 36 रन बनाए। विंसेंट मसेकेसा ने उन्‍हें अपने जाल में फंसाया। कॉनवे ने जैकब डफी के साथ मिलकर 73 रन जोड़े।

    कॉनवे ने खेली शतकीय पारी

    डफी के आउट होने के बाद भी कॉनवे डटे रहे। उन्‍होंने मैट हेनरी के साथ 110 रन की पार्टनरशिप की। 83वे ओवर में ब्‍लेसिंग मुजारबानी ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने कॉनवे को बोल्‍ड किया। कॉनवे ने 62.45 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 245 गेंदों पर 153 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 18 चौके भी लगाए।

    हेनरी रचिन का शतक हुआ पूरा

    हेनरी निकोल्स और रचिन रवींद्र शतक लगाकर बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। हेनरी 245 गेंदों पर 150 रन बना चुके हैं। वहीं रचिन 139 गेंदों पर 165 बनाकर खेल रहे हैं। मुकाबले में न्‍यूजीलैंड की पकड़ काफी मजबूत हो चुकी है। टीम जल्‍द ही पारी घोषित कर सकती है।

    इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे टीम पहली पारी में 125 रन पर सिमट गई थी। ब्रेंडन टेलर ने सबसे ज्‍यादा 44 रन बनाए थे। वहीं न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी (5/40) और जकारी फॉल्क्स (4/38) ने शानदार गेंदबाजी की।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs NZ 2nd Test: न्‍यूजीलैंड के नाम रहा पहला दिन, गेंदबाजों के बाद बल्‍लेबाजों ने मचाई तबाही

    यह भी पढ़ें- Devon Conway की तूफानी पारी, खत्‍म किया शतकों का सूखा; 2 खास रिकॉर्ड भी बनाए