छन से जो टूटे कोई सपना... 5 बड़े कारण जिससे MI हुई IPL 2025 से ‘OUT’
Reasons of MI Exit IPL 2025। आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (PBKS) से मिली करारी हार के बाद मुंबई इंडियंस (MI) का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार मिली। इस मैच में मिली जीत के साथ ही पंजाब की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Reasons of MI Exit IPL 2025। आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (PBKS) से मिली करारी हार के बाद मुंबई इंडियंस (MI) का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार मिली। इस मैच में मिली जीत के साथ ही पंजाब की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई। क्वालीफायर-2 मैच में मुंबई की हार की वजह क्या रही, आइए आपको बताते हैं।
Mumbai Indians की हार की 5 बड़ी वजह
1. पहली बार 200 प्लस रन के स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम 200 से ज्यादा रनों के स्कोर को डिफेंड करते हुए आज तक कभी नहीं हारी थी, लेकिन इतिहास में ये पहली बार हुआ, जब वह 204 रनों का बचाव नहीं कर पाई। डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया
मुंबई इंडियंस का IPL में 200 से अधिक रनों का स्कोर डिफेंड करते हुए कभी न हारने का एक जबरदस्त रिकॉर्ड था। यह इतिहास में पहली बार था जब वे 204 रनों का बचाव करने में विफल रहे। डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी रही और पंजाब की टीम को ये लक्ष्य चेज करने का मौका मिल गया।
यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: ‘मैं दोषी हूं…’, IPL से बाहर होने के बाद Hardik Pandya ने खुद पर लिया हार का जिम्मा; बताई कहां हुई चूक
2. बुमराह का सही समय पर इस्तेमाल नहीं किया गया
मैच में जब पंजाब की टीम को आखिरी के 4 ओवर में 41 रन की जरूरत थी, तब कप्तान हार्दिक ने बुमराह को गेंद नहीं सौंपी। उन्हें 18वां ओवर दिया गया, जब तक श्रेयस अय्यर पूरी तरह से सेट हो चुके थे और मुंबई के हाथों मैच काफी हद तक निकला चुका था। हार्दिक के इस फैसले के बाद फैंस ने उनकी खूब आलोचना भी की। हार्दिक ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान इस फैसले पर भी जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि अगर हम बुमराह को पहले गेंदबाजी देते तो यह बेहतर होता, लेकिन यह थोड़ा जल्दी हो सकता था। बूम को हम जानते हैं कि भले ही 18 गेंद बची हों, जस्सी जस्सी बन सकता है और कुछ खास कर सकता है। दुर्भाग्य से आज ऐसा नहीं हुआ।
3. बुमराह को छोड़कर सभी गेंदबाज फेल
मुंबई इंडियंस के लिए क्वालीफायर-2 मैच में मुंबई के गेंदबाज फ्लॉप रहे। रीस टॉपली ने 3 ओवर में 40 रन खर्च किए और उनके खाते में भी कोई विकेट नहीं आया। अश्विनी कुमार का 19वां ओवर बेहद ही महंगा साबित हुआ, जिसमें 26 रन लुटाए गए और यहीं े मैच पूरी तरह से पंजाब की ओर झुक गया। अश्विनी ने मैच में 4 ओवर में दो विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 55 रन लुटाए।
4. सूर्यकुमार यादव पर पूरी तरह निर्भर
मैच में मुंबई की शुरुआत खराब रही। ओपनर रोहित शर्मा 7 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए। मैच में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 44-44 रन की पारी खेली। हार्दिक पंड्या खुद भी बल्ले से कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाए। वह 15 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की टीम सूर्या पर ज्यादा निर्भर रही और निचले क्रम के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा।
5. एक साथ जल्दी विकेट गंवाना पड़ा भारी
मुंबई की टीम ने क्वालीफायर-2 में तेजी से 200 प्लस का स्कोर बनाया, लेकिन एक समय वह 220-230 तक भी पहुंच सकते थे। लेकिन तिलक और सूर्या के लगातार दो ओवर में आउट होने के बाद मुंबई की टीम के रनों की रफ्तार धीमी हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।