Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विराट कोहली ने मुझे...', अनाया बांगर ने ये क्यों कहा? पूर्व कप्तान के साथ में ट्रेनिंग करने का किया खुलासा

    Updated: Thu, 15 May 2025 04:45 PM (IST)

    पिछले साल अपने हार्मोनल परिवर्तन के कारण चर्चा में आई अनाया ने कहा कि उन्होंने कोहली से सलाह ली थी जिन्होंने उन्हें अपनी शक्तियों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया था। अनाया बांगर ने यह भी खुलासा किया कि वह विराट के साथ ट्रेनिंग भी कर चुकी हैं।

    Hero Image
    अनाया बांगर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने विराट कोहली के साथ अपनी बातचीत को याद किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता के साथ कोहली के साथ ट्रेनिंग लिया था। इस दौरान विराट कोहली ने अनाया बांगर को बल्लेबाजी टिप्स भी दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल अपने हार्मोनल परिवर्तन के कारण चर्चा में आई अनाया ने कहा कि उन्होंने कोहली से सलाह ली थी, जिन्होंने उन्हें अपनी शक्तियों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया था।

    'मैं कई बार विराट कोहली से मिल चुकी हूं'

    बांगर ने फिल्मीज्ञान से कहा, हां, मैं उनसे कई बार मिल चुकी हूं और उनके साथ ट्रेनिंग भी कर चुकी हूं- मेरे पिता के साथ भी। उन्होंने मुझे कुछ टिप्स दिए हैं, मुझे बल्लेबाजी करते देखा है और मुझे उन्हें करीब से बल्लेबाजी करते देखने का मौका मिला है।

    खुद के ऊपर विश्वास करना सिखाया

    बांगर ने कहा, मैंने एक बार उनसे पूछा था कि वे मैच के हाई प्रेशर को कैसे संभालते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि वे इस हद तक अभ्यास करते हैं कि वे अपनी ताकत को पूरी तरह समझते हैं और उन पर भरोसा करते हैं। उन्हें पता है कि वे मैदान पर क्या कर सकते हैं और उन्हें बस इस पर भरोसा है।

    बांगर ने पोस्ट किया वीडियो

    बता दें कि बुधवार, 14 मई को, अनाया बांगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रही थीं। वह आत्मविश्वास से फ्रंट फुट पर खेलती हुई दिखीं। क्लिप को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, बस आप लोगों को बता रही हूं कि मेरे पास कुछ बड़ा आने वाला है!

    जहां तक विराट कोहली का सवाल है, 12 मई को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। कोहली ने साल 2011 में डेब्यू किया था।

    यह भी पढ़ें- क्‍या आपको याद है कि Virat Kohli के साथ किन 2 खिलाड़‍ियों ने किया था टेस्‍ट डेब्‍यू? जानें कैसा रहा उनका रिकॉर्ड

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे प्लेऑफ! सामने आई यह बड़ी वजह