Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी-विराट के बाद अब Rohit Sharma, वानखेड़े में हिटमैन का हुआ स्‍वैग से स्‍वागत; जानें इस सम्‍मान की वजह

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:34 PM (IST)

    वानखेड़े स्‍टेडियम में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्‍कर हो रही है। आईपीएल 2025 के इस 33वें मैच में मुंबई के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। मुकाबला शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा को सम्‍मानित किया गया। बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी ने रोहित शर्मा को स्मृति चिन्ह दिया।

    Hero Image
    मुंबई में हुआ रोहित शर्मा का सम्‍मान। इमेज- बीसीसीआई, आईपीएल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। आईपीएल 2025 के इस 33वें मैच में मुंबई के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुकाबला शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा को सम्‍मानित किया गया। बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी ने रोहित शर्मा को स्मृति चिन्ह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल ने शेयर किया वीडियो

    रोहित के इस सम्‍मान का वीडियो आईपीएल के एक्‍स अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ कैप्‍शन में लिखा गया, 'मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी से विशेष स्मृति चिन्ह प्राप्त हुआ।' इसके साथ ही रोहित आईपीएल 2025 में सम्‍मानित होने वाले तीसरे भारतीय प्‍लेयर बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को भी सम्‍मानित किया जा चुका है।

    2008 से आईपीएल खेल रहे रोहित

    रोहित शर्मा आईपीएल के पहले सीजन से लीग का हिस्‍सा हैं। वह लीग में दूसरे सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाले और तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्‍कन चार्जर्स से की थी। पहले 3 सीजन पर इस फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा रहे थे। इसके बाद रोहित मुंबई इंडियंस से जुड़ गए थे। 2011 से रोहित लगातार मुंबई के लिए खेल रहे हैं।

    रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 262 मैच खेले हैं। इस दौरान 257 पारियों में उन्‍होंने 29.31 की औसत और 131.18 की स्‍ट्राइक रेट से 6684 रन बनाए हैं। लीग में रोहित ने 2 शतक के साथ ही 43 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर विराट कोहली हैं। विराट 258 मुकाबलों में 8252 रन जड़ चुके हैं। वहीं शिखर धवन ने 222 मुकाबलों में 6769 रन बनाए हैं। रोहित जल्‍द ही धवन को पछाड सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: 'लीजेंड आप कैसे हैं'? हार के बाद Yashasvi Jaiswal ने की दिल्‍ली के गेंदबाज की तारीफ, वीडियो मचा रहा तबाही

    आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन

    • विराट कोहली: 8252 रन
    • शिखर धवन: 6769 रन
    • रोहित शर्मा: 6684 रन
    • डेविड वॉर्नर: 6565 रन
    • सुरेश रैना: 5528 रन
    • एमएस धोनी: 5373 रन

    आईपीएल में सबसे ज्‍यादा मैच

    • एमएस धोनी: 271 मैच
    • रोहित शर्मा: 262 मैच
    • विराट कोहली: 258 मैच
    • दिनेश कार्तिक: 257 मैच
    • रवींद्र जडेजा: 247 मैच

    ये भी पढ़ें: 'पिज्जा खिला दो यार इसको', Rishabh Pant ने नन्‍हे फैन की इच्‍छा पूरी की; वीडियो जीत रहा फैंस का दिल