Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली की बहन और अनुष्का शर्मा के बीच अनबन? भावना ढींगरा ने तोड़ी चुप्पी; कही यह बात

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 03:29 PM (IST)

    यह सब तब शुरू हुआ जब अभी हाल ही में आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। भावना ने उस पल जश्न मनाते हुए विराट कोहली और आरसीबी टीम की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं। उन्होंने विराट के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा। भावना ने अनुष्का शर्मा के साथ विराट की तस्वीर भी शेयर की।

    Hero Image
    विराट कोहली की बहन और अनुष्का शर्मा के बीच अनबन।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया है। उस ट्रोलर ने क्रिकेटर और अनुष्का शर्मा के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठाए थे। भावना ने भाई और भाभी के साथ रिश्ते में किसी भी तरह की अनबन से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से मान्यता की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यह सब तब शुरू हुआ जब अभी हाल ही में आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। भावना ने उस पल जश्न मनाते हुए विराट कोहली और आरसीबी टीम की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं। उन्होंने विराट के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा। भावना ने अनुष्का शर्मा के साथ विराट की तस्वीर भी शेयर की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bhawna Kohli Dhingra (@bhawna_kohli_dhingra)

    भावना ने क्या लिखा नोट में 

    भावना ने नोट में लिखा, यह रात, यह पल जहां हम इस सपने का जश्न मना रहे हैं, जिसने हमें रुलाया, हमें हंसाया। आपने जो इंतजार किया वह बहुत लंबा है। यह वास्तव में हो गया है। हम सभी भवगवान और लाखों फैंस के आभारी और कृतज्ञ हैं, जो आरसीबी के साथ हर अच्छे और बुरे समय में खड़े थे।

    कोहली की बहन ने आगे लिखा, यह जीत हर किसी की व्यक्तिगत जीत है। आपके आंसू उन सभी की आंखों में महसूस किए गए जो आपको प्यार करते हैं। हम आपके साथ रोए क्योंकि आप मेरे छोटे वीरू भगवान द्वारा चुने गए हैं जो सभी में बहुत खुशी और प्रेरणा लाते हैं। इसे देखने के लिए धन्य हैं और आसमान से पिता अपने बेटे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

    फैंस ने किया कमेंट

    इस पोस्ट पर ढेरों बधाई वाले कमेंट्स आए। हालांकि, एक सोशल मीडिया यूजर ने विराट और अनुष्का के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठा दिया। इतना ही नहीं उस यूजर ने दावा किया कि विराट कभी भी उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक नहीं करते और ना ही अनुष्का करती हैं। साथ ही न ही कभी प्रेस में उनकी बात करते हैं।

    भावना ने दिया जवाब

    भावना ने इसे अनदेखा नहीं किया और इस कमेंट को गलत बताया। उन्होंने जवाब दिया, भगवान आपको यह समझने का धैर्य दे कि प्यार कई तरह से मौजूद हो सकता है, जो जरूरी नहीं कि दुनिया दिखाया जाए। आशा है कि आपके जीवन में पर्याप्त प्यार हो, कोई असुरक्षा न हो, केवल सच्चे बंधन हों जिन्हें किसी मान्यता की आवश्यकता न हो। भगवान आपका भला करे।

    यह भी पढे़ं- Bengaluru Stampede Case: कौन हैं निखिल सोसले? जिन्हें पुसिल ने बेंगलुरु भगदड़ मामले में किया गिरफ्तार