Shahid Afridi के भारत के खिलाफ बयान पर भड़का हिंदू मूल का पाकिस्तानी क्रिकेटर, धर्मांतरण पर किया बड़ा खुलासा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस हमले के बाद भारत सरकार एक्शन में है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल पर बैन लगा दिया। इस फैसले के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपनी टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Danish Kaneria on Shahid Afridi: पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन में है। आज सरकार ने 16 पाकिस्तानी चैनल के यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया है, जिसमें पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर का नाम भी शामिल हैं।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक्स पर शाहिद अफरीदी को लेकर चौंकाने वाला कमेंट किया। उनका मानना है कि शाहिद अफदीदी को भी भारत के भीतर कोई प्लेटफॉर्म में जगह नहीं मिली चाहिए।
Danish Kaneria ने Shahid Afridi को लेकर क्या कहा?
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने एक्स पर एक यूजर द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दिया। यूजर ने ये सवाल किया कि भारत सरकार ने क्यों शाहिद अफरीदी का यूट्यूब चैनल को बैन नहीं किया? वह पाकिस्तान सेना से अपना प्रचार करने और नागरिकों के खिलाफ इस्लामी आतंकवादियों का बचाव करने के लिए खूब पैसा लेते हैं, इससे हर कोई वाकिफ हैं।
यूजर द्वारा उठाए गए सवाल का दानिश कनेरिया ने जवाब देते हुए कहा,
“उन्होंने खुद को लगातार उग्र विचारों से जुड़ा रहा है विचारों के साथ जोड़ा है। मेरी राय में उन्हें भारतीय टेलीविजन पर या देश के भीतर मंच नहीं दिया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मुझे इस्लाम अपनाने के लिए मनाने की कोशिश की और मेरे साथ भोजन करने से इनकार कर दिया, जो मुझे बेहद अपमानजनक लगा।”
यह भी पढ़ें: 'नालायक हो-निकम्मे हो', पाकिस्तानी क्रिकेटर के फिर बिगड़े बोल, भारतीय सेना को ठहराया पहलगाम हमले का जिम्मेदार
Shahid Afridi का विवादित बयान
पहलगाम अटैक पर शाहिद अफरीदी का वीडियो सामने आया, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं,
"एक घंटे तक दशहतगर्द वहां दहशतगर्दी करते रहे और 8 लाख फौज में से कोई नहीं आया और जब आए तो 10 मिट के अंदर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। खुद ही ब्लंडर संभालते रहते हैं, खुद ही लोगों को मरवा देते हैं, फिर उनकी वीडियोज दिखाते हैं कि वो जिंदा है। इस तरह से न करें।"
उन्होंने ये भी कहा,
"देखिए कोई भी मुल्क दशहतगर्दी को सपोर्ट नहीं करता। पाकिस्तान हमेशा अमन की बात करता है। हमारा दीन अमन का पैगाम देता है। हम भारत से हमेशा अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करते रहे हैं। हमें वहां धमकियां मिलती रही हैं। हमें तो पता भी नहीं होता था कि हम जाएंगे भी या नहीं। 2016 विश्व कप की याद हो तो हम लाहौर में ही थे, मैं कप्तान था टीम को लीड कर रहा था, हमें पता ही नहीं था कि हमारी फ्लाइट होनी है या नहीं। मुझे लगता है कि स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी हमेशा अच्छी रहती है। आपकी कबड्डी टीम आज जाती है यहां, क्रिकेट नहीं खेलते आपस में। बंद करना है तो पूरी तरके से बंद करो या अगर चलना है तो पूरी तरीके से चलो।"
He has consistently aligned himself with extremist views. In my opinion, he should not be given a platform on Indian television or within the country. Additionally, he tried to persuade me to convert to Islam and declined to share a meal with me, which I found deeply… https://t.co/gArYTNX1x4
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 28, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।