Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs SRH: Digvesh Rathi पर लगा 1 मैच का बैन, अभिषेक को भी मिली झगड़ा करने की सजा; BCCI ने ठोका जुर्माना

    Updated: Tue, 20 May 2025 10:39 AM (IST)

    Digvesh Rathi Suspensed for 1 match लखनऊ सुपर जायटंस के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर बीसीसीआई ने एक मैच का प्रतिबंध लगाया है। उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है। ये सजा उन्हें आईपीएल 2025 में लखनऊ बनाम हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में अभिषेक शर्मा से भिड़ने के बाद मिली। अभिषेक शर्मा को भी बीसीसीआई ने नहीं छोड़ा और उन पर भी फाइन लगाया हैं।

    Hero Image
    Digvesh Rathi हुए 1 मैच के लिए सस्पेंड?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Digvesh Rathi Suspensed for 1 match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में एक रोमांचक मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी और सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच मैदान पर तीखी झड़प हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना तब हुई जब राठी ने अभिषेक का अहम विकेट लिया, जिसके बाद अपने नोटबुक सेलिब्रेशन कर उन्होंने अभिषेक को गुस्सा दिलाया। इस दौरान दोनों के बीच हुई लड़ाई को अंपायर शांत कराते दिखे। अब अभिषेक और दिग्वेश दोनों पर बीसीसीआई ने बड़ी सजा सुनाई है। दिग्वेश, जिनके खाते में इस सीजन 5 डिमेरिट प्वाइंट आ चुके हैं, उन्हें अगले मैच के लिए सस्पेंड किया गया है।

    Digvesh Rathi हुए 1 मैच के लिए सस्पेंड

    दरअसल, लखनऊ से मिले 206 रन का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। उनकी तूफानी पारी को दिग्वेश राठी ने अहम समय पर समाप्त किया। विकेट लेने के बाद, राठी ने अपना ट्रेडमार्क 'नोटबुक' वाला जश्न मनाया, जिससे उन्होंने अभिषेक को गुस्सा दिलाया और राठी का जश्न देखकर अभिषेक अपना आपा तक खो बैठे।

    दोनों खिलाड़ियों के बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई, जिसमें अभिषेक द्वारा कुछ अपशब्द का भी इस्तेमाल किया गया। तस्वीरों और वीडियो में अभिषेक को राठी की ओर गुस्से में इशारा करते हुए ये कहते हुए देखा गया कि तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा। स्थिति इतनी बढ़ गई कि मैदान पर मौजूद अंपायरों को मामला शांत कराने आना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: Fight in IPL:'तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा...', बीच मैदान अभिषेक-दिग्वेश का हुआ झगड़ा, BCCI उपाध्यक्ष ने कराया 'सीजफायर'

    मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मुलाकात की और मैदान पर आकर उन्होंने मामले को शांत कराया। शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों को खेल की भावना बनाए रखने और मैदान पर इस व्यवहार से बचने की सलाह दी, लेकिन बीसीसीआई दोनों ही खिलाड़ियों को आईपीएल के नियम का उल्लंघन करने के लिए फाइन लगाया है।

    यह भी पढ़ें: LSG vs SRH: 'हमने जैसा नीलामी के वक्त सोचा था..', अंदर से टूट चुके हैं Rishabh Pant; यूं छिपाते दिखे दर्द

    Digvesh Rathi पर लगा 50 प्रतिशत जुर्माना

    ये दिग्वेश राठी के लिए पहली बार नहीं है जब उनके जश्न मनाने के तरीके पर सवाल उठे हैं। इससे पहले भी उन्हें इसी तरह के आक्रामक जश्न के लिए फटकार और जुर्माना झेलना पड़ा है। ऐसे में, बीसीसीआई ने इस बार और कड़ी कार्रवाई की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

    बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी की है, जिसमें ये बताया गया है कि लखनऊ बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में नियमों का उल्लंघन करने के बाद दिग्वेश और अभिषेक पर जुर्माना ठोका गया है। 

    दिग्वेश राठी, जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज हैं, उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना उन्हें आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से लगाया गया है। दिग्वेश राठी ने इस सीजन में तीसरी बार आईपीएल के नियमों को तोड़ा है। यह नियम तोड़ने का लेवल 1 का अपराध है, जिसके लिए उन्हें 2 डिमेरिट अंक मिले हैं। इससे पहले भी उन्हें तीन डिमेरिट अंक मिल चुके थे( पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल को एक डिमेरिट और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 अप्रैल को दो डिमेरिट)। अब उनके कुल मिलाकर पांच डिमेरिट अंक हो गए हैं।

    आईपीएल के नियमों के अनुसार, पांच डिमेरिट अंक का मतलब है एक मैच का बैन (निलंबन)। इसलिए, दिग्वेश राठी अब एलएसजी (लखनऊ सुपर जायंट्स) के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। यह मैच 22 मई, 2025 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जाना है। लेवल 1 के अपराधों के लिए, मैच रेफरी (मैच के दौरान नियमों का ध्यान रखने वाला अधिकारी) का फैसला ही आखिरी माना जाता है, और उसे मानना ही पड़ता है। 

    Abhishek Sharma पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना

    सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार अभिषेक शर्मा पर आईपीएल के नियमों को तोड़ने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह घटना सोमवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच के दौरान हुई।

    यह इस सीजन में पहली बार है जब उन्होंने नियम तोड़ा है, और यह लेवल 1 का अपराध है। इसके लिए उन्हें एक डिमेरिट अंक मिला है।