ENG vs IND: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित की टीम, 3 साल बाद इस ऑलराउंडर की हुई वापसी
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। तीन साल बाद ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की टीम में वापसी हुई है। क्रिस वोक्स को भी टीम में जगह दी गई है। मार्क वुड ओली स्टोन और जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। तीन साल बाद जेमी ओवरटन को टेस्ट टीम में जगह मिली है। क्रिस वोक्स की भी टीम में वापसी हुई है।
बता दें कि ओवरटन ने जून 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने दो विकेट चटकाए थे और करियर की सर्वश्रेष्ठ 97 रन की पारी खेली थी। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को अब तीन साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह दी गई है। चोट की वजह से वह जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।
Series Loading : ◼◼◼◻
— England Cricket (@englandcricket) June 5, 2025
Who is the first name in your XI?
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/YxUeU4Vv3z
क्रिस वोक्स को भी मिला मौका
टीम में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को भी जगह मिली है। वोक्स ने आखिरी बार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भाग लिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बेथेल को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। वह भी टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। बेथेल ने आईपीएल और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 82 रन की शानदार पारी खेली थी।
तीन तेज गेंदबाज चोटिल
गौरतलब हो कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में अपने पूरे दमखम वाले तेज गेंदबाजों के बिना उतरेगी। क्योंकि मार्क वुड और ओली स्टोन दोनों घुटने की चोटों से उबर रहे हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अंगूठे में लगी चोट के चलते जोफ्रा आर्चर भी टीम के साथ नहीं हैं।
WTC का नया चक्र होगा शुरू
आर्चर के दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट होने की उम्मीद नहीं है। दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई बुधवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होगा। इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दो संस्करण में फाइनल तक पहुंचने में विफल रहा है। इस बार टीम का लक्ष्य मजबूत शुरुआत करना होगा।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।