Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाफ डु प्लेसी और प्रीति जिंटा फिल्म में साथ करेंगे काम, साउथ अफ्रीकी स्टार के एक पोस्ट ने फैंस को किया हैरान!

    Updated: Sun, 25 May 2025 06:04 PM (IST)

    पंजाब किंग्स की मालिकन औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी की एक फोटो इस समय जमकर वायरल हो रही है। लोगों इन दोनों की खूबसूरत फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस फोटो पर फैंस ने दोनों को एक फिल्म में साथ काम करते देखने की इच्छा जताई है

    Hero Image
    प्रीति जिंटा और फाफ डुप्लेसी की फोटो पर फैंस लुटा रहे हैं प्यार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और क्रिकेट का बहुत पुराना नाता है। कई क्रिकेटर ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी की है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ऐसी ही एक जोड़ी है। आईपीएल-2025 के दौरान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा और साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी की एक फोटो वायरल हो रही है और फैंस की ख्वाहिश है कि ये दोनों एक फिल्म साथ में करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें दोनों की जोड़ी शानदार नजर आ रही है। फैंस इस फोटो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। ये मामला जयपुर में शनिवार रात खेले गए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद की है। प्रीति जिंटा पंजाब की मालकिन हैं तो वहीं डुप्लेसी दिल्ली टीम के कप्तान। पंजाब के खिलाफ तो उन्होंने टीम की कप्तानी की थी।

    यह भी पढ़ें-CSK vs GT: 'मिनी रोहित शर्मा', आयुष महात्रे को मिला नया नाम, गुजरात के खिलाफ 1 ओवर में बदल दी पूरी कहानी

    दोनों लग रहे हैं शानदार

    प्रीति इस फोटो में काले टॉप में नजर आ रही हैं और डुप्लेसी दिल्ली की जर्सी में है। काले टॉप में प्रीति बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस खूबसूरत में हवा ने चार चांद लगा दिए क्योंकि इसके कारण उनके बाल उनके चेहरे पर आ गए। फोटो में प्रीति के चेहर पर उनके बाल है जो उन्हें और ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं। इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा, "कोई फाफ और प्रीति जिंटा को एक फिल्म के लिए चुन लो। फाफ में हीरो वाली वाइब है और प्रीति पुरानी वाइन की तरह निखरती जा रही हैं। इन दोनों को स्पोर्ट्स ड्रामा या रॉयल रोमांस टाइप की फिल्म में होना चाहिए। इस विजुअल को बर्बाद मत करना।"

    ये पोस्ट फाफ डुप्लेसी के पास पहुंचा और उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए बताया कि उनकी क्या इच्छा है। उन्होंने लिखा, "ऐसा होना चाहिए।"

    फाफ भी प्रीति की खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं और अगर उन्हें मौका मिलेगा तो इस बेहतरीन अभिनेत्री के साथ फिल्म करने का मौका नहीं गंवाना चाहेंगे।

    प्रीति हैं खुश

    इस समय प्रीति का खुशी का ठिकाना नहीं हैं। उनकी टीम पंजाब किंग्स इस समय प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ये टीम 11 साल बाद अंतिम-4 में पहुंची है और इस सीजन खिताब की दावेदार मानी जा रही है। पंजाब ने अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जीता है। वह आखिरी बार साल 2014 में फाइनल खेली थी जहां गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे हरा दिया था।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्‍स को प्‍लेऑफ से पहले लगा तगड़ा झटका, Yuzvendra Chahal हुए चोटिल; कोच ने दी बड़ी अपडेट