Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान को एक और झटका, भारत ने नहीं होगा PSL का प्रसारण

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 06:19 PM (IST)

    पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों ने जान गंवा दी। इसके बाद बुधवार को भारत सरकार एक्‍शन में आई और सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी। साथ ही अटारी चेक पोस्‍ट को भी बंद कर दिया गया है। अब पाकिस्‍तान को एक और झटका दिया गया है। यह पाकिस्‍तान सुपर लीग से जुड़ा हुआ है।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान में खेली जा रही पाकिस्‍तान सुपर लीग। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों ने जान गंवा दी थी। इसके बाद बुधवार को भारत सरकार ने पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़ा एक्‍शन लिया और सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं अटारी चेक पोस्‍ट को बंद कर दिया गया है। अब पाकिस्‍तान को एक और झटका दिया गया है। यह पाकिस्‍तान सुपर लीग से जुड़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैनकोड नहीं करेगा प्रसारण

    दरअसल , मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग करने वाला प्लेटफॉर्म फैनकोड भारत में अब पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का प्रसारण नहीं करेगा। यह निर्णय आज, 24 अप्रैल से लागू हो गया है। बता दें कि फैनकोड भारत में पाकिस्‍तान की क्रिकेट लीगका ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर था। पहलगाम में हुई घटना के बार फैनकोड ने यह कड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, भारत से लेकर पाकिस्‍तान तक के क्रिकेटर ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

    10वां सीजन खेला जा रहा

    पाकिस्‍तान में इन दिनों पाकिस्‍तान सुपर लीग का 10वां सीजन खेला जा रहा है। लीग में अब तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक भारतीय फैंस फैनकोड पर पीएसएल का लाइव प्रसारण देख रहे थे। 10वें सीजन में 6 टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाने हैं। 18 मई को पीएसएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    इससे पहले बुधवार शाम को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2025 के मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधी थी। इतना ही नहीं मैच शुरू होने से पहले दोनों ही टीम के प्‍लेयर और सपोर्ट स्‍टाफ ने 1 मिनट का मौन धारण किया था।

    मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "मैं सबसे पहले आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हम एक टीम और एक फ्रेंचाइजी के रूप में ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं।" SRH के कप्तान पैट कमिंस ने कहा था, "हम ऑस्ट्रेलियाई भारतीय लोगों के साथ खड़े हैं, हमारी गहरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।"

    ये भी पढ़ें: SRH vs MI: Pahalgam Attack से खफा हैं पैट कमिंस, टॉस के दौरान जताया दुख; हार्दिक ने भी खुलकर की निंदा