Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई जरूरत नहीं', बेंगलुरू हादसे पर गौतम गंभीर ने RCB पर साधा निशाना, पूरे आयोजन को बताया बकवास

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:49 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आरसीबी के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर मची हड़कंप को लेकर आरसीबी की आलोचना की है और कहा है कि वह कभी भी जीत के बाद इस तरह के रोड शो के हक में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी उनका यही रुख रहेगा।

    Hero Image
    गौतम गंभीर ने आरसीबी के रोड शो पर साधा निशाना

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को बेंगलुरू में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ को लेकर आरसीबी पर निशाना साधा है। आरसीबी ने 17 साल बाद पहला आईपीएल खिताब जीता था। इसे लेकर स्टेडियम में जश्न मनाया गया था, लेकिन तभी बाहर मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई थी और भगदड़ मच गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर ने कहा है कि उनके मुताबिक जीत के बाद कभी भी इस तरह के रोड शो की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि जब साल 2007 में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आई थी तब भी उनका यही मानना था। गंभीर ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही।

    यह भी पढ़ें- Bengaluru Stampede: भगदड़ को लेकर आरसीबी और कर्नाटक क्रिकेट संघ के खिलाफ केस दर्ज, जिला मजिस्ट्रेट करेंगे जांच

    जिंदगी ज्यादा अहम

    गंभीर ने कहा है कि इस तरह के जश्न से ज्यादा लोगों की जिंदगी अहम है और उनका ख्याल रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से ये बात मानता आया हूं कि हमें रोड शो की जरूरत नहीं है। जब हम साल 2007 में वर्ल्ड कप जीतकर लौटे थे तब भी मेरा यही मानना था कि हमें रोड शो नहीं करना चाहिए। लोगों की जिंदगियां ज्यादा अहम हैं। मैं भविष्य में भी यही कहता रहूंगा।"

    गंभीर ने कहा, "भविष्य में हमें इस तरह के रोड शो को लेकर ज्यादा सचेत रहना होगा। हम बंद दरवाजों के अंदर ये रोड शो करने होंगे। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। फैंस जोश में आ जाते हैं, लेकिन लोगों की जिंदगी से ज्यादा अहम कुछ नहीं है। आप किसी भी सूरत में 11 लोगों की जान नहीं गंवा सकते। मेरे हिसाब से रोड शो नहीं होना चाहिए था।"

    गंभीर ने कोलकाता को दिलाया खिताब

    गंभीर ने पिछले सीजन अपनी कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाया था। हालांकि, इसके बाद कोई रोड शो नहीं निकाला गया था। चैंपियंस ट्रॉफी के जीतने के बाद भी भारतीय टीम के रोड शो की चर्चा थी, लेकिन ये हो नहीं सका था। गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में भी खिताब अपने नाम किया था।

    यह भी पढ़ें- 'जश्न से ज्यादा जिंदगियां अहम', जीत के उत्सव पर बरसे भारत के दिग्गज खिलाड़ी, आरसीबी और राज्य सरकार को लिया आड़े हाथों