Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Penalty: हार्दिक पर 30 लाख तो अय्यर पर लगा 24 लाख का जुर्माना, MI vs PBKS मैच के बाद चला BCCI का हंटर

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 09:59 AM (IST)

    Hardik Shreyas Fine आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया। हालांकि धीमी ओवर गति के कारण पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा क्योंकि मुंबई इंडियंस का स्लो ओवर रेट का यह तीसरा अपराध था।

    Hero Image
    IPL Fines: Shreyas-Hardik दोनों पर लगा फाइन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Shreyas Fined: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से धूल चटाई और आईपीएल 2025 फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पहुंचने के बावजूद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर बीसीसीआई ने जुर्माना ठोका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यर ही नहीं, बल्कि MI के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी BCCI ने फाइन लगाया। यह जुर्माना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-2 मैच के दौरान धीमी ओवर गति (slow over rate) बनाए रखने के कारण लगाया गया है।

    Shreyas-Hardik दोनों पर लगा फाइन

    आईपीएल 2025 क्वालीफायर-2 मैच (IPL 2025 Qualifier-2 match) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां बारिश के चलते दो मैच दो घंटे की देरी से शुरू हुआ। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 203 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 87 रन की नाबाद पारी खेली और एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर दिया।

    अय्यर ने मैच में 41गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के शामिल रहे। उनके इस प्रदर्शन ने मुंबई के 200 प्लस रन के लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने मुंबई के खिलाफ ये लक्ष्य आसानी से हासिल किया। 

    इस मैच में मिली जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 फाइनल (IPL 2025 Final) में जगह बनाई। लेकिन मैच के बाद मुंबई और पंजाब दोनों टीमों के कप्तान पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया। धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए दोनों कप्तानों और टीम के खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया।

    यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: ‘मैं दोषी हूं…’, IPL से बाहर होने के बाद Hardik Pandya ने खुद पर लिया हार का जिम्मा; बताई कहां हुई चूक

    बता दें कि ये पंजाब का सीजन का दूसरा धीमा ओवर गति का अपराध रहा, जिसके चलते कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Fined) पर 24 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया। साथ ही, प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी और इम्पैक्ट प्लेयर में शामिल सभी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, उसका जुर्माना लगाया गया।

    वहीं, दूसरी तरफ हार के साथ ही मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 से सफर समाप्त हुआ। इस हार के साथ ही मुंबई की टीम का दर्द खत्म नहीं हुआ। स्लो ओवर रेट का मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन का तीसरा अपराध था। इस कारण हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Fined) पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50%, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया।

    ये दोनों जुर्माने आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए लगाए गए थे।

    IPL 2025 में मिलेगा नया चैंपियन

    मुंबई को मात देकर पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना आरसीबी से 3 जून को होना है। यह दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने आजतक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में इस बार आईपीएल में नया चैंपियन मिलने वाला है।