IPL 2025 Playoffs Tickets: घर बैठे पाएं आईपीएल प्लेऑफ का टिकट, बस इन 6 स्टेप्स को करें फॉलो
IPL 2025 Playoffs Tickets आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। लीग चरण की समाप्ती हो गई है और प्लेऑफ की चार टीमें भी सामने आ गई है। 29 मई से प्लेऑफ के मैच खेले जाने है। पहला क्वालीफायर मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच 29 मई को मुल्लांपुर में खेला जाएगा। प्लेऑफ के मैचों की टिकट की ब्रिकी पहले से ही शुरू हो गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Playoffs Tickets: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। लीग चरण की समाप्ती हो गई है और प्लेऑफ की चार टीमें भी सामने आ गई है। 29 मई से प्लेऑफ के मैच खेले जाने है।
पहला क्वालीफायर मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच 29 मई को मुल्लांपुर में खेला जाएगा। प्लेऑफ के मैचों की टिकट की ब्रिकी पहले से ही शुरू हो गई है। क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच की टिकट कैसे अभी भी फ्रैंस खरीद सकते हैं, आइए आपको 6 आसान तरीके बताते हैं।
IPL 2025 Playoffs Tickets कैसे खरीदें?
अगर आप IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबले स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं, तो टिकट खरीदने की पूरा प्रोसेस यहां 6 आसान स्टेप्स में आपको बताते हैं। BCCI ने IPL 2025 प्लेऑफ के लिए District by Zomato को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर बनाया है। टिकट IPL की आधिकारिक वेबसाइट और District by Zomato की वेबसाइट/ऐप पर उपलब्ध हैं।
IPL 2025 प्लेऑफ टिकट खरीदने के लिए 6-स्टेप को करें फॉलो
- आप सबसे पहले सीधे www.district.in (District by Zomato की वेबसाइट) पर जाएं या फिर अपने स्मार्टफोन पर Zomato ऐप ऑपन करें और District Zomato ऑपशन पर क्लिक करें।
- फिर आप आईपीएल कैटेगरी पर क्लिक करें।
- फिर एक स्क्रीन खुलकर आएगी, जिसमें आपको क्वालीफायर 1 (PBKS vs RCB), एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 या फाइनल मैच के ऑपशन दिखेंगे। आपको जो मैच देखना है, बुक टिक्ट्स पर क्लिक करें।
- मैच चुनन के बाद आपको पूरी जानकारी मिलेगी। जैसे पंजाब बनाम आरसीबी का क्वालीफायर-1 मैच की टिकट की कीमत अभी 1750 रुपये से शुरू हो रही है।
- इसे चुनने के बाद आपके सामने एक मैप आएगा, जो कि स्टेडियम का होगा, जिसमें आप अपनी पसंद की सीटिंग कैटेगरी (जैसे - स्टैंड, प्रीमियम, VIP) और सेक्शन चुन सकते हैं।
- इसके बाद, आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस जैसे व्यक्तिगत विवरण भरने होंगे।
- सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही और सटीक हो।
- फिर भुगतान के लिए आगे बढ़ें। आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग या RuPay कार्ड (यदि RuPay-एक्सक्लूसिव विंडो का उपयोग कर रहे हैं) जैसे विकल्पों में से चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB Live Streaming: बिना पैसा खर्च करें कैसे देखें IPL 2025 Qualifier-1 का मैच? जानिए आसान-सा तरीके
IPL 2025 Playoffs Matches:
- क्वालीफायर 1 (मुल्लांपुर) और एलिमिनेटर (मुल्लांपुर):
24 मई, शाम 7:00 बजे
25 मई, शाम 8:00 बजे
- क्वालीफायर 2 (अहमदाबाद) और फाइनल (अहमदाबाद)
26 मई, शाम 7:00 बजे
27 मई, शाम 8:00 बजे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।