IPL 2025 Final Closing Ceremony: 'मां तुझे सलाम...' ऑपरेशन सिंदूर के नाम होगी क्लोजिंग सेरेमनी, 1.5 लाख दर्शक बनेंगे गवाह!
IPL 2025 Final Closing Ceremony इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस बार की क्लोजिंग सेरेमनी बेहद ही खास होने वाली है जिसे ऑपरेशन सिंदूर थीम दिया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Final Closing Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
इस टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस बार की क्लोजिंग सेरेमनी बेहद ही खास होने वाली है, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम दिया गया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम देश भक्ति की अनोखे संगम का गवाह बनने को तैयार हैं। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए देश के वीर जवानों, उनके बलिदान और राष्ट्रीय गौरव को समर्पित किया जाएगा।
IPL 2025 Final में शंकर महादेवन बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium IPL 2025 Final) , जिसकी क्षमता 1.32 लाख से ज्यादा है। वह आईपीएल 2025 फाइनल के ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्लोजिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर शंकर महादेवन इंडियन आर्म्ड फोर्स के लिए गाना गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान उनके बेटे सिद्धार्थ महादेवन और शिवम महादेवन भी उनके साथ में परफॉर्म करेंगे। पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वाले मासूमों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इस क्लोजिंग सेरेमनी में सिर्फ देशभक्ति का जज्बा ही नहीं होगा, बल्कि हमेशा की तरह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, बॉलीवुड सितारों की प्रस्तुतियां, शानदार लाइट शो और आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। शाम 6 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी, जो फाइनल मैच के रोमांच को दोगुना करेगी।
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा... IPL 2025 Final से पहले AI ने बताया कौन बनेगा चैंपियन? फैंस करने लगे दुआ
तीनों सेना प्रमुख को दिया गया इनविटेशन
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए तीनों सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के साथ-साथ अन्य सेना प्रमुखों, अधिकारियों और जवानों को IPL फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है। ये जानकारी बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने दी।
भारत-पाक के बीच तनाव के चलते रोका गया था IPL
भारत-पाक के बीच तनाव की वजह से 8 मई को धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली के मैच को रोक दिया गया था। पाकिस्तान के ड्रोन हमले के कारण आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद सीजफायर का एलान हुआ और बीसीसीआई के बाकी बचे हुए 16 मैचों के लिए नए शेड्यूल का एलान हुआ और 17 मई से टूर्नामेंट फिर से शुरू हुआ।
इसके बाद जितने भी मैच खेले गए ज्यादातर मैचों में बीसीसीआई ने भारतीय सेना को सलाम किया। स्टेडियम में राष्ट्रगान बजाया गया और स्क्रीन पर 'धन्यवाद, सशस्त्र बल' मैसेज भी दिखाया गया। पहले IPL में राष्ट्रगान नहीं बजाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।