IPL 2025: RCB के खिलाफ मैच से पहले CSK को बड़ा झटका, 13 करोड़ रुपये वाला स्टार चोटिल; मिस करेगा महाजंग?
IPL 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। यह टक्कर चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगी। दोनों टीम अब तक 1-1 मैच जीत चुकी है। चेन्नई ने इस सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन में 1-1 मैच जीत लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। CSK Vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 का 8वां मैच आरसीबी और सीएसके के बीच आज खेला जाना है। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले सीएसके को बड़ा झटका लगा है।
आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह पुष्टि की है कि श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना इस अहम मुकाबले में नहीं खेलेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं। वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के आईपीएल 2025 के पहले मैच में भी नहीं खेले थे।
RCB के खिलाफ महामुकाबले से पहले CSK को लगा करारा झटका
दरअसल, आईपीएल 2025 का 8वां मैच चेन्नई और आरसीबी (CSK बनाम MI Live Today) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमें अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में 1-1 मैच जीत चुकी है।
वहीं, सीएसके की टीम चेपॉक में आरसीबी के खिलाफ अपनी अजेय लय बरकरार रखना चाहेगी। 2008 के बाद सीएसके को उसके घर में आरसीबी की टीम आजतक नहीं हरा पाई हैं। हालाकि, इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले सीएसके की टीम को झटका लगा है।
आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पुष्टि की है कि श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) इस महत्वपूर्ण मुकाबले में नहीं खेलेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CSK Vs RCB Live Streaming: 17 साल बाद आज इतिहास पलटेगी आरसीबी? सीएसके से होगी महाजंग; फ्री में यूं देखे लाइव मैच
फ्लेमिंग ने कहा कि पथिराना चोट से उबर रहे हैं। इसलिए उनसे कल खेलने की उम्मीद न करें। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस आरसीबी के खिलाफ भी मथीशा पथिराना की जगह खेलना जारी रखेंगे।
बता दें कि मथीशा पथिराना उन पांच खिलाड़ियों में से एक थीं जिन्हें सीएसके ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
CSK Vs RCB Playing 11 Predicted: सीएसके की प्लेइंग-11 संभावित
राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: खलील अहमद
यह भी पढ़ें: CSK vs RCB Playing 11: भुवनेश्वर कुमार की होगी वापसी! चेन्नई भी कर सकती बड़ा फेरबदल; जानें संभावित प्लेइंग 11
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।