Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Final RCB vs PBKS: आरसीबी के 5 पांडवों का प्रहार, पंजाब का होगा बंटाधार!

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 09:24 PM (IST)

    आईपीएल-2025 को नया चैंपियन मिलने वाला है। अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच में आरसीबी का सामना पंजाब से है। इस मैच में आरसीबी के पांच खिलाड़ी पंजाब का खेल बिगाड़ सकते हैं और इस टीम को पहला खिताब दिला सकते हैं। कौन हैं वो पांच खिलाड़ी?

    Hero Image
    आरसीबी को अपने पहले खिताब की तलाश

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 के फाइनल का समय करीब आ गया है। तीन जून यानी मंगलवार को क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना पंजाब किंग्स से है। ये दोनों ही टीमें अभी तक एक भी बार आईपीएल नहीं जीती हैं और इसलिए इस बार इस लीग को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। आरसीबी चौथी बार फाइनल खेल रही है। हम आपको इस टीम के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पंजाब का खेल बिगाड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी है, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थी। वहीं पंजाब की टीम दूसरा फाइनल खेलने जा रही। सबसे पहले पंजाब ने साल 2014 में फाइनल खेला था जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे हरा दिया था।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Final RCB vs PBKS: क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी, जो बना और बिगाड़ सकती हैं खेल, जानिए यहां

    आरसीबी के 5 धुरंधर

    विराट कोहली- टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस सीजन दमदार फॉर्म में हैं। उनका बल्ला जमकर चल रहा है। इस सीजन अभी तक विराट कोहली ने 14 मैचों में 614 रन बनाए हैं जिसमें आठ अर्धशतक शामिल रहे हैं। अगर फाइनल में कोहली का बल्ला चल गया तो फिर पंजाब की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

    फिल सॉल्ट- विराट कोहली के ओपनिंग जोड़ीदार फिल सॉल्ट अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी तूफानी बैटिंग किसी भी गेंदबाज को खौफ में ला सकती है। पंजाब के लिए ये तूफानी बल्लेबाज आरसीबी का मैच विजेता बना सकता है।

    जितेश शर्मा- जितेश शर्मा क्या कर सकते हैं ये उन्होंने लखनऊ वाले मेच में बता दिया था। अपने दम पर एक ऐसा मैच जिताया था जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। उनकी नाबाद 85 रनों की पारी शानदार थी जिसने बताया था कि जितेश शर्मा मैच कहीं से भी मैच फिनिश कर सकते हैं।

    जोश हेजलवुड- टीम की गेंदबाजी की बागडोर जोश हेजलवुड के हाथों में हैं। इस स्टार गेंदबाज ने पहले क्वालिफायर में शानदार गेंदबाजी की थी। फाइनल में भी पंजाब को इस स्टार से बचकर रहने की जरूरत होगी। वह इस सीजन आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 21 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

    भुवनेश्वर कुमार- हेजलवुड के अलावा आरसीबी की गेंदबाजी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार का रोल भी काफी अहम रहेगा। ऐसे बड़े मैचों में भुवनेश्वर का अनुभव टीम के काफी काम आएगा और नई गेंद से वह पंजाब को परेशानी में डाल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Closing Ceremony: शंकर महादेवन के सुरों से सजेगी महफिल, कब, कहां और कैसे देखें क्‍लोजिंग सेरेमनी Live