KKR Vs GT Highlights: घरेलू फैंस के सामने शर्मसार हुआ कोलकाता, विशाल जीत के साथ गुजरात का 'ताज' बरकरार
KKR Vs GT Highlights: शुभमन गिल (90) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल 2024 के 39वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 39 रन से मात दी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल (90) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल 2024 के 39वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 39 रन से मात दी।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गिल ने 55 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 90 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही गुजरात ने आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। जीटी की यह 8 मैचों में छठी जीत रही। वहीं, केकेआर की यह 8 मैचों में पांचवीं शिकस्त रही और वो सातवें स्थान पर बनी हुई है।
KKR Vs GT Live Score: मैच का सारांश
शुभमन गिल (90) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल 2024 के 39वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 39 रन से मात दी।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गिल ने 55 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 90 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही गुजरात ने आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। जीटी की यह 8 मैचों में छठी जीत रही। वहीं, केकेआर की यह 8 मैचों में पांचवीं शिकस्त रही और वो सातवें स्थान पर बनी हुई है।
KKR Vs GT Live Score: गुजरात 39 रन से जीता
ईशांत शर्मा पारी का आखिरी ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर रिंकू सिंह को कवर्स में कप्तान शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। रिंकू सिंह ने 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए। फिर हर्षित राणा क्रीज पर आए। दूसरी बॉल डॉट रही। तीसरी गेंद पर राणा ने सिंगल लिया। चौथी गेंद पर रघुवंशी ने स्वीप शॉट के जरिये फाइन लेग की दिशा में छक्का जमाया। पांचवीं गेंद डॉट रही। आखिरी गेंद पर सिंगल लिया। गुजरात ने केकेआर को 39 रन से मात दी।
KKR Vs GT Live Score: गुजरात आसान जीत की ओर बढ़ी
अंगरिक्ष रघुवंशी और रिंकू सिंह ने केकेआर को 150 रन के पार पहुंचा दिया है। दोनों बल्लेबाज चाहकर भी केकेआर की हार को नहीं टाल पा रहे हैं।
19 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 161/7। रिंकू सिंह 17* और अंगरिक्ष रघुवंशी 20* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR Vs GT Live Score: प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके दो विकेट
कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत के अरमान खत्म होते जा रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर रमनदीप सिंह को पवेलियन की राह दिखाई। कृष्णा ने अपनी गेंद पर रमनदीप का कैच लपका। रमनदीप सिंह ने 2 गेंदों में एक रन बनाया। फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने मोइन अली को लांग ऑन पर शाहरुख खान के हाथों कैच आउट कराया। अली खाता नहीं खोल सके। केकेआर ने इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में अंगरिक्ष रघुवंशी को उतारा। रघुवंशी ने पहली गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चौका जमाया। इस ओवर में 5 रन बने और दो विकेट आए।
17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 124/7। रिंकू सिंह 6* और अंगरिक्ष रघुवंशी 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR Vs GT Live Score: रसेल को राशिद ने बनाया शिकार
केकेआर मैच से बाहर होते जा रहा है। राशिद खान ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल को स्टंपिंग कराकर केकेआर को पांचवां झटका दिया। राशिद ने लेग स्टंप के बाहर गूगली डाली, जिस पर रसेल आगे बढ़कर शॉट खेलने गए और पूरी तरह चूक गए। पीछे जोस बटलर ने आसानी से गेंद पकड़कर स्टंपिंग की। आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।
16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 118/5। रिंकू सिंह 6* और रमनदीप सिंह 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR Vs GT Live Score: वॉशिंगटन सुंदर ने रहाणे की पारी का किया अंत
केकेआर के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। मेजबान टीम को दो ओवर में दो झटके लगे। आर साई किशोर ने वेंकटेश अय्यर को चलता किया, फिर वॉशिंगटन सुंदर ने अजिंक्य रहाणे को स्टंपिंग कराकर केकेआर को बैकफुट पर धकेल दिया। रहाणे ने 36 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। इसके बाद आंद्रे रसेल क्रीज पर आए और अपना जलवा बिखेरा। रसेल ने पहले गेंदबाज के पास से चौका जमाया। फिर आखिरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से छक्का जड़कर ओवर का अंत किया। इस ओवर में 15 रन बने और एक विकेट आया।
13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 101/4। आंद्रे रसेल 10* और रिंकू सिंह 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR Vs GT Live Score: किशोर ने अय्यर का किया शिकार
आर साई किशोर ने पारी के 12वें ओवर में केकेआर को करारा झटका दिया। उन्होंने तीसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर को डीप मिडविकेट पर वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराया। वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों में 14 रन बनाए। अय्यर के आउट होने पर रिंकू सिंह क्रीज पर आए। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।
12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 86/3। अजिंक्य रहाणे 47* और रिंकू सिंह 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR Vs GT Live Score: रहाणे ने बदले गियर
वॉशिंगटन सुंदर पारी का 11वां ओवर करने आए। रहाणे ने पहली गेंद पर कवर्स के ऊपर से चौका जमाया। केकेआर के खाते में 34 गेंदों के बाद बाउंड्री आई। पांचवीं गेंद पर रहाणे ने स्वीप शॉट खेलकर मिडविकेट की दिशा में छक्का जमाया। इस ओवर में 13 रन बने।
11 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 81/2। अजिंक्य रहाणे 45* और वेंकटेश अय्यर 12* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR Vs GT Live Score: केकेआर को रनगति बढ़ाने की दरकार
अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर को रन गति बढ़ाने की सख्त जरुरत है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 18 रन की साझेदारी हो चुकी है, लेकिन इसके लिए बैटर्स ने 21 गेंदों का सहारा लिया है। 9 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। स्ट्रैटजी टाइमआउट के बाद केकेआर की पारी पर रहेगा विशेष ध्यान।
9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 61/2। अजिंक्य रहाणे 29* और वेंकटेश अय्यर 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR Vs GT Live Score: 16 गेंदों से बाउंड्री नहीं, केकेआर का स्कोर 50 रन के पार
कोलकाता ने दो विकेट गंवा दिए हैं और इसका दबाव उस पर साफ नजर आ रहा है। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक छोर संभाले रखा है, लेकिन उन्हें मजबूत साथी की जरुरत है। गुजरात के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। पिछली 16 गेंदों में केकेआर के बैटर्स बाउंड्री नहीं जमा सके हैं। 7वें ओवर में केकेआर ने 50 रन का स्कोर पार कर लिया है।
7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 50/2। अजिंक्य रहाणे 24* और वेंकटेश अय्यर 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR Vs GT Live Score: सुनील नरेन लौटे पवेलियन
सुनील नरेन भी आउट हो गए हैं। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान ने नरेन को आउट कर दिया।
सुनील नरेन- 17 रन 13 गेंद 2x4 1x6
KKR Vs GT Live Score: रहाणे से केकेआर को उम्मीद
199 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को शुरुआत में ही रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में झटका लगा। अब केकेआर की पारी संवारने की जिम्मेदारी कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन के कंधों पर हैं। रहाणे ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स खेले और फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।
3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 20/1। अजिंक्य रहाणे 11* और सुनील नरेन 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
KKR Vs GT Live Score: केकेआर को लगा पहला झटका
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका रहमानुल्लाह गुरबाज के तौर पर लगा है। सलामी बल्लेबाज गुरबाज 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के बने शिकार।
KKR Vs GT Live Score:गुजरात की पारी खत्म
गुजरात की पारी खत्म हो गई है। गिल,सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद अंत में जोस बटलर के तूफानी अंदाज के दम पर गुजरात ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 198 रन बनाए हैं।
KKR Vs GT Live Score: राहुल तेवतिया भी आउट
कोलकाता को तीसरी सफलता मिल गई है। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षित राणा ने राहुल तेवतिया को रमनदीप के हाथों कैच करा दिया।
KKR Vs GT Live Score: गिल लौटे पवेलियन
गिल अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन वैभव अरोड़ा ने उनकी पारी का अंत कर दिया। 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह पवेलियन लौट गए।
शुभमन गिल- 90 रन, 55 गेंद 10x4 3x6
KKR Vs GT Live Score: कोलकाता विकेट के लिए तरसी
गिल ने अपने पैर जमा लिए हैं और वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। जोस बटलर उनका साथ दे रहे हैं। कोलकाता के लिए विकेट लेना काफी मुश्किल हो रहा है।
KKR Vs GT Live Score: सुदर्शन लौटे पवेलियन
कोलकाता को पहली सफलता मिल गई है। 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर रसेल ने सुदर्शन को पवेलियन की राह दिखा दी। गेंद सुदर्शन के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर गुरबाज के हाथों में चली गई।
KKR Vs GT Live Score: सुदर्शन का अर्धशतक पूरा
गिल के बाद सुदर्शन का अर्धशतक पूरा हो गया है। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए। गिल और सुदर्शन की जोड़ी जम गई है और कोलकाता की परेशानी बढ़ गई है।
KKR Vs GT Live Score: गिल का अर्धशतक पूरा
11वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 34 गेंदें लीं।
KKR Vs GT Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में गुजरात ने बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए हैं। कप्तान गिल और सुदर्शन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
KKR Vs GT Live Score: गुजरात की धीमी शुरुआत
चार ओवरों का खेल चुका है और गुजरात ने धीमी शुरुआत की है। टीम ने अभी तक बिना विकेट खोए 27 रन बनाए हैं।
KKR Vs GT Live Score: गुजरात की पारी शुरू
गुजरात की पारी शुरू हो गई है। शुभमन गिल के साथ सुदर्शन पारी की शुरुआत करने आए हैं। गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने ईडन गार्डन्स में घंटी बजाकर मैच शुरुआत करने की ओपचारिकताएं पूरी की।
KKR Vs GT Live Score: गुजरात का प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
KKR Vs GT Live Score: कोलकाता की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्ल्ह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह,सुनिल नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
KKR Vs GT Live Score: गुजरात की पहले बैटिंग
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता ने एक बदलाव किया है। क्विंटन डिकॉक को बाहर किया गया है और उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को जगह मिली है। मोईन अली की भी टीम में एंट्री हुई है।
KKR Vs GT Live Score: कुछ ही देर में टॉस
कुछ ही देर में टॉस होगा। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
KKR Vs GT Live Score: गुजरात के घर में कोलकाता की चुनौती
आईपीएल में आज मौजूदा विजेता कोलकाता का सामना गुजरात टाइटंस से होना है। ये मैच कोलकाता के घर में ही खेला जाना है। गुजरात इस सीजन अच्छी फॉर्म मे ंहैं तो वहीं कोलकाता का सीजन मिलाजुला रहा है।