KKR vs RR Highlights: रोमांचक मुकाबले में जीता कोलकाता, आखिरी गेंद पर नहीं बने 3 रन
KKR vs RR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 53वें मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 1 रन से हराया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 53वें मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 1 रन से हराया।
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। आंद्रे रसेल 25 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। रिंकू सिंह ने 6 गेंदों पर नाबाद 19 रन ठोक दिए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी।
KKR vs RR LIVE Score: कोलकाता ने दर्ज की जीत
प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स आज कोलकाता का खेल खराब नहीं कर पाई। होम ग्राउंड पर कोलकाता ने राजस्थान को 1 रन से हराया। रियान पराग की 95 रन की पारी राजस्थान के काम नहीं आई। वहीं शिवम दुबे ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन ठोक दिए।
KKR vs RR LIVE Score: शतक से चूके रियान
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग शतक से चूक गए हैं। उन्होंने 95 रन की पारी खेली। हर्षित राणा ने उन्हें पवेलियन भेजा।
KKR vs RR LIVE Score: राजस्थान का छठा विकेट गिरा
प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिर गया है। नीतीश राणा ने शिमरोन हेटमायर को अपने जाल में फंसाया। हेटमायर ने 23 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली।
KKR vs RR LIVE Score: रियान ने लगाए 5 छक्के
13वें ओवर में रियान पराग का रौद्र रूप देखने को मिला। मोईन अली के इस ओवर में उन्होंने 5 छक्के जड़ दिए। इस ओवर में कुल 32 रन बने। अब राजस्थान की एक बार फिर खेल में वापसी हो गई है।
KKR vs RR LIVE Score: गोल्डन डक पर आउट हुए जुरेल
यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए ध्रुव जुरेल गोल्डन डक पर आउट हुए। रुण चक्रवर्ती ने उन्हें बोल्ड किया। 8वें ओवर में वरुण ने एक और सफलता प्राप्त की।। ओवर की 5वीं गेंद पर वरुण ने हसरंगा की गिल्लयां बिखेर दीं। हसरंगा का भी खाता नहीं खुला।
KKR vs RR LIVE Score: राजस्थान को लगा तीसरा झटका
राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिर गया है। कुणाल के बाद अब मोईन अली ने यशस्वी जायसवाल का विकेट अपने खाते में जोड़ा। यशस्वी ने 21 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली।
KKR vs RR LIVE Score: डेब्यू मैच में फेल रहे कुणाल राठौड़
डेब्यू मैच खेल रहे कुणाल सिंह राठौड़ का बल्ला खमोश रहा। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया लेकिन खाता तक नहीं खोल पाए। मोईन अली ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया।
KKR vs RR LIVE Score: लगातार दूसरी पारी में फेल रहे वैभव सूयवंशी
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में वैभव अरोड़ा ने वैभव सूयवंशी को पवेलियन भेजा। वैभव ने 1 चौके की मदद से 2 गेंदों पर 4 रन बनाए। रहाणे ने उनका बेहतरीन कैच लपका।
KKR vs RR LIVE Score: वैभव-यशस्वी मैदान पर उतरे
207 रन चेज करने उतरी राजस्थान की सलामी जोड़ी मैदान पर आ गई है। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूयवंशी ने पारी का आगाज किया। पहले ही ओवर में कोलकाता को सफलता मिली।
KKR vs RR LIVE Score: राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 207 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। आंद्रे रसेल 25 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। रिंकू सिंह ने भी छोटी मगर अहम पारी खेली। उन्होंने 6 गेंदों पर नाबाद 19 रन ठोक दिए।
KKR vs RR LIVE Score: कोलकाता को लगा चौथा झटका
19वें ओवर में कोलकाता को चौथा झटका लगा। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे अंगकृष रघुवंशी का विकेट आर्चर ने चटकाया। रघुवंशी ने 31 गेंदों पर 44 रन कूट दिए। उनके आउट होते ही रसेल ने अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके लिए उन्होंने 22 गेंदें लीं।
KKR vs RR LIVE Score: कप्तान ने चटकाया कप्तान का विकेट
राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेज दिया है। रहाणे ने 24 गेंदों का सामना किया और 30 रन बनाए। अब रसेल बल्लेबाजी करने आए हैं।
KKR vs RR LIVE Score: कोलकाता की सलामी जोड़ी लौटी पवेलियन
कोलकाता की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। सुनील नरेन के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज अपना विकेट गंवा बैठे हैं। गुरबाज ने 25 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
KKR vs RR LIVE Score: कोलकाता का पहला विकेट गिरा
कोलकाता को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया है। युद्धवीर सिंह चरक ने सुनील नारायण को बोल्ड किया। सुनील ने 9 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली। अब 3 नंबर पर अजिंक्य रहाणे मैदान पर आए हैं।
KKR vs RR LIVE Score: कोलकाता की सलामी जोड़ी मैदान पर
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। गुरबाज और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी मैदान पर आ चुकी है। राजस्थान की ओर से पहला ओवर आर्चर कर रहे हैं।
KKR Vs RR Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार-
कोलकाता नाइटराइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब विकल्प : मनीष पांडे, हर्षित राणा, ए सुधाकर, रोवमन पॉवेल, एल सिसौदिया
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, आकाश मधवाल
इम्पैक्ट सब विकल्प : शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, ए शर्मा, के माफाका
KKR Vs RR Live Score:राजस्थान की प्लेइंग-11 में हुए 3 बदलाव
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए। नीतीश राणा की जगह कुणाल राठौड़, फारूकी की जगह युद्धवीर और कुमार कार्तिकय की जगह हसरंगा को प्लेइंग-11 में मौका मिला है।
KKR Vs RR Live Score: केकेआर ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
राजस्थान के खिलाफ मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। रहाणे ने प्लेइंग-11 को लेकर बताया कि केकेआर की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए। मोईन अली और रमनदीप की वापसी हुई।
KKR Vs RR Live Score: कोलकाता की राजस्थान से आज टक्कर
कोलकाता और राजस्थान के बीच आज आईपीएल 2025 का 53वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में थोड़ी देर में खेला जाना है। इसका टॉस 10 मिनट बाद यानी 3 बजे उछाला जाएगा।