PBKS vs RCB Qualifier 1: कहां देख सकते हैं हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें Live Streaming से जुड़ी सारी जानकारी
आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा। शाम साढ़े सात बजे से मुकाबला शुरू होगा। सात बजे मैच का टॉस होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों ने लीग स्टेज 19-19 अंकों के साथ खत्म किया है। नेट रन रेट अच्छा होने के चलते पंजाब की टीम पहले स्थान पर रही।
पंजाब और बेंगलुरु के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 में खेलेगी। आइए जानते हैं इस मैच जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में।
कितने बजे शुरू होगा PBKS vs RCB का मैच?
क्वालिफायर-1 के शुरू होने के समय को लेकर बात की जाए तो उसमें टॉस जहां भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा। वहीं, पहली गेंद शाम 7:30 पर फेंकी जाएगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
कब और कहां देख सकते हैं इस मैच का लाइव टेलीकास्ट?
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच होने वाले क्वालीफायर-1 मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और एचडी 2 पर भी मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
कहा देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
इस मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण होने के साथ फैंस इसे अपने मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के एप पर होगी। इसके अलावा वेब ब्राउजर पर जियो हॉटस्टार की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर भी मैच का आनंद लिया जा सकता है।
मुकाबले के दौरान मौसम का कैसा रहेगा हाल?
मौसम को लेकर बात की जाए तो उससे मैच के दौरान किसी तरह के खलल पड़ने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इसके अलावा शाम के समय हवा की रफ्तार करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।