Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs CSK: बूम-बूम बुमराह के सामने नहीं चलता माही मैजिक, चेन्नई का ये धुरंधर भी हो जाता है फेल, आंकड़ों से जानिए सच

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 09:59 PM (IST)

    मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले जसप्रीत बुमराह का सामना करना किसी के लिए भी आसान नहीं है। ये गेंदबाज अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को परेशान कर चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी भी बुमराह के सामने असहज हो जाते हैं और इसी टीम के एक और धुरंधर की बुमराह के सामने एक नहीं चलती।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई के धुरंधरों को भेजा पवेलियन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के शानदार गेंदबाज हैं। उनके आगे अच्छे से अच्छे बल्लेबाज फेल हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल चेन्नई सुपरकिंग्स के दो बल्लेबाज का बुमराह के सामने आते ही हो जाता है। बुमराह के सामने इन दोनों बल्लेबाजों का खेलना मुश्किल हो जाता है। चेन्नई और मुंबई के बीच रविवार को खेले गए मैच में भी यही नजारा देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 176 रन बनाए। उसे यहां तक पहुंचाने में रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे का अहम रोल रहा। दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। बुमराह ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- MI vs CSK: 4, 6, 6 और 50... शिवम दुबे की पारी ने वानखेड़े में मचा दी उथल-पुथल, सीजन में पहली बार किया ये काम

    बुमराह ने मचाया कहर

    बुमराह ने इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और दुबे का विकेट लिया। ये दोनों बुमराह के पके हुए शिकार हैं। आईपीएल में बुमराह इन दोनों को कई बार शिकार बना चुके हैं। बुमराह ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे को आउट किया। वहीं 19वें ओवर की चौथी गेंद पर धोनी को पवेलियन की राह दिखाई।

    धोनी ने आईपीएल में बुमराह के सामने 65 गेंदें खेली हैं और 62 रन बनाए हैं। चार बार बुमराह धोनी को अपना शिकार बना चुके हैं। धोनी ने बुमराह की 28 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया। इस दौरान उनका औसत 15.5 का रहा और स्ट्राइक रेट 95.38 का रहा। जहां तक दुबे की बात है तो बुमराह के खिलाफ सात पारियों में वह तीन बार उनका शिकार बने हैं। इस दौरान उन्होंने इस गेंदबाज की 35 गेंदों का सामना किया है और 23 रन बनाए हैं।

    दुबे का पहला अर्धशतक

    दुबे ने इस मैच में फिर भी अर्धशतक जमाया जो उनका इस सीजन का पहला अर्धशतक है। हालांकि, दोनों कुछ खास नहीं कर पाए और छह गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हो गए। धोनी ने बुमराह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और बाउंड्री पर तिलक वर्मा के हाथों लपके गए।

    यह भी पढ़ें- MI vs CSK: आयुष-मान भव! सूर्यकुमार यादव को भी थपथपानी पड़ी पीठ, महात्रे ने तूफानी पारी से IPL में मचाई खलबली