Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Playoffs: पंजाब पहले क्‍वालीफायर में आरसीबी से भिड़ेगी, गुजरात और मुंबई के बीच होगा एलिमिनेटर

    Updated: Wed, 28 May 2025 05:12 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच के समापन के बाद प्‍लेऑफ का कार्यक्रम तय हो चुका है। आरसीबी ने मंगलवार को लखनऊ को 6 विकेट से मात देकर प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरा स्‍थान हासिल किया और पहले क्‍वालीफायर में जगह पक्‍की की। पंजाब किंग्‍स नंबर-1 पर रही और पहले क्‍वालीफायर में उसकी भिड़ंत आरसीबी से होगी। गुजरात और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।

    Hero Image
    आईपीएल 2025 प्‍लेऑफ में पहुंची चारों टीमों के कप्‍तान

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 70 लीग मैचों के बाद आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ की बारी है, जिसकी शुरुआत 29 मई से होगी। आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें हैं- पंजाब किंग्‍स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को पहला क्‍वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। लीग चरण में प्‍वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्‍स शीर्ष स्‍थान पर रही। आरसीबी ने मंगलवार को लखनऊ को 6 विकेट से मात देकर दूसरा स्‍थान पक्‍का किया।

    विजेता की सीधे फाइनल में एंट्री

    बता दें कि पंजाब किंग्‍स ने 2014 के बाद पहली बार पहले क्‍वालीफायर में एंट्री की। वहीं मौजूदा सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली आरसीबी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्‍मीद है।

    यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा की पारी पंत के शतक पर भारी, आरसीबी ने रिकॉर्ड जीत के साथ बनाई पहले क्वालिफायर में जगह

    पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहले क्‍वालीफायर में जो विजेता बनेगा, उसकी सीधे फाइनल में एंट्री हो जाएगी। विजेता टीम इसके बाद 3 जून को होने वाले फाइनल की तैयारी करेगी। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। वो दूसरा क्‍वालीफायर खेलने जाएगी।

    करो या मरो मैच

    इसके बाद 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति का होगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि जो टीम विजेता बनेगी, वो दूसरे क्‍वालीफायर में जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्‍त हो जाएगा। यानी हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, RCB के लिए ये कारनामा करने वाले बन गए पहले बल्‍लेबाज

    गुजरात टाइटंस ने मौजूदा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी कुछ मैचों में उसके प्रदर्शन में गिरावट दिखी। उसके लिए पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से पार पाना आसान नहीं होगा। तो यह मुकाबला भी रोमांच की हदें पार करने वाला बनेगा।

    क्‍वालीफायर 2 में कौन भिड़ेगा

    बता दें कि पहले क्‍वालीफायर में हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्‍वालीफायर में भिड़ेगी। इस मैच में जो जीतेगा, उसकी फाइनल में एंट्री होगी। प्‍लेऑफ में पहला और दूसरा क्‍वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर मैच मुल्‍लांपुर में खेला जाएगा।

    प्‍लेऑफ का कार्यक्रम

    • 29 मई - पहला क्‍वालीफायर - पंजाब बनाम आरसीबी
    • 30 मई - एलिमिनेटर मैच - गुजरात बनाम मुंबई इंडियंस
    • 1 जून - दूसरा क्‍वालीफायर
    • 3 जून - फाइनल

    यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने खेल भावना की मिसाल पेश की, Jitesh Sharma के खिलाफ रनआउट की अपील वापस ली - Video वायरल