PBKS vs RCB Live Streaming: बिना पैसा खर्च करें कैसे देखें IPL 2025 Qualifier-1 का मैच? जानिए आसान-सा तरीके
IPL 2025 Qualifier-1 PBKS vs RCB Live Streaming details IPL 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 29 मई यानी गुरुवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में जानते हैं कब कैसे और कहां फ्रैंस फ्री में लाइव मैच देख सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। PBKS vs RCB Live Streaming details: IPL 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 29 मई यानी गुरुवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
पंजाब और आरसीबी की टीमें इस मैच में जीत हासिल कर सीधा फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। पंजाब की टीम मौजूदा समय में अंक तालिका पर 19 अंक के साथ पहले पायदान पर है, जबकि आरसीबी की टीम भी 19 अंक के साथ है, लेकिन वह दूसरे स्थान पर है। ऐसे में जानते हैं फैंस कैसे घर बैठे फ्री में आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच देख सकते हैं।
IPL 2025 Qualifier-1 मैच की पूरी डिटेल्स
किन टीमों के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच?
पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाना है।
कब खेला जाएगा आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच?
29 मई, गुरुवार को आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाना है।
कितने बजे से खेला जाएगा आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच?
पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर 29 मई को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले यानी 7 बजे उछलेगा।
कहां खेला जाएगा आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच?
पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर 29 मई को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Playoffs: कब से शुरू होंगे प्लेऑफ के मुकाबले, डेट-टाइम से लेकर वेन्यू तक पूरी जानकारी जानिए
घर बैठे मैच कैसे देख सकते हैं फ्री में पंजाब बनाम आरसीबी का मैच?
IPL 2025 के सभी प्लेऑफ मैचों के टेलीकास्ट अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास हैं। ऐसे में पंजाब बनाम आरसीबी का मैच भी फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ जैसे चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।
कहां देख सकते हैं फ्री में पंजाब बनाम आरसीबी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
IPL 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके लिए आपको हॉटस्टार ऐप का लाइव सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
यह भी पढ़ें: Jitesh Sharma Net Worth: जितेश शर्मा की नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप! IPL ने बनाया करोड़पति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।