Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Orange and Purple Cap 2025: साई सुदर्शन के सिर सजी ऑरेंज कैप, पर्पल पर रहा गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज का दबदबा

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 12:06 AM (IST)

    आईपीएल के इतिहास में नया चैंपियन मिला है। फाइनल में आरसीबी ने पंजाब को हराकर 18 साल में पहली बार आईपीएल खिताब जीता। वहीं साई सुदर्शन ने टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 759 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल 25 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती।

    Hero Image
    आईपीएल 2025 पर्पल और ऑरेंज कैप विजेता।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का समापन हो गया है। आईपीएल के इतिहास में नया चैंपियन मिला है। पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिले। एकतरह जहां अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा तो वहीं, सीनियर प्लेयर्स का भी दबदबा देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड की बात करें तो गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन टॉप रहे। सुदर्शन ने पूरे टूर्नामेंट में 15 मैच खेले। सुदर्शन ने एक शतक और छह अर्धशतक के साथ कुल 759 रन बनाए। इस दौरान सुदर्शन का स्ट्राइक रेट 156.17 और 54.21 का औसत रहा।

    सूर्या भाऊ का भी चला बल्ला

    दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे। उन्होंने कुल 16 मैच में 717 रन बनाए। इसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे। सूर्या ने ये रन 167.91 की स्ट्राइक रेट और 65.18 की औसत से बनाए। वह मुंबई इंडियंस के लिए एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

    ऑरेंज कैप लीडर बोर्ड

    साई सुदर्शन- 759 रन

    सूर्यकुमार यादव- 717 रन

    विराट कोहली- 657 रन

    शुभमन गिल- 650 रन

    मिचेल मार्श- 627 रन

    वहीं, पर्पल कैप गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के सिर सजी। कृष्णा ने 15 मैच में 8.27 की इकोनॉमी से कुल 25 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक बार चार विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड टूर के लिए भी चुना गया है।

    नूर ने बिखेरी चमक

    पर्पल कैप लीडरबोर्ड में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्पिनर नूर अहमद रहे। नूर ने 14 मैच में 8.16 की इकोनॉमी से कुल 24 विकेट चटकाए। तीसरे नंबर पर आरसीबी के जोश हेजलवुड रहे। उन्होंने कुल 2.... विकेट चटकाए।

    पर्पल कैप लीडर बोर्ड

    प्रसिद्ध कृष्णा- 25

    नूर अहमद- 24

    जोश हेजलवुड- 22

    ट्रेंट बोल्ट- 22

    साई किशोर- 19

    यह भी पढे़ं- RCB vs PBKS Final: 18 साल का सूखा खत्म, आरसीबी ने पहली बार जीता खिताब; फाइनल में मिला IPL को नया चैंपियन