Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2008 से 2025 तक, पर्पल कैप जीतने वाले प्‍लेयर्स; 3 गेंदबाजों ने दो-दो बार किया बड़ा कारनामा

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 05:00 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्‍स को रोमांचक मुकाबले में मात देकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता। आरसीबी ने 18 साल का सूखा खत्‍म करते हुए आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। आरसीबी ने भले ही खिताब जीता हो लेकिन गेंदबाजी में गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्‍णा का जलवा रहा जिन्‍होंने पर्पल कैप जीती। कृष्‍णा ने आईपीएल 2025 में कुल 25 विकेट चटकाए।

    Hero Image
    प्रसिद्ध कृष्‍णा ने आईपीएल 2025 में 25 विकेट लिए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रूप में आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया। रजत पाटीदार के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने 18 साल का सूखा खत्‍म करके पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

    आरसीबी ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्‍स को 6 रन से मात दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार किया और 20 ओवर में 190/9 का स्‍कोर बनाया। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 184/7 का स्‍कोर बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी ने भले ही खिताब अपने नाम किया, लेकिन मैच के बाद दिए गए अवॉर्ड्स में अन्‍य टीमों के खिलाड़‍ियों का जलवा भी देखने को मिला। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा आईपीएल 2025 के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्‍होंने टूर्नामेंट में कुल 25 विकेट चटकाए और पर्पल कैप हासिल की। कृष्‍णा ने 15 मैचों में 25 विकेट झटके।

    यह भी पढ़ें: IPL Orange and Purple Cap 2025: साई सुदर्शन के सिर सजी ऑरेंज कैप, पर्पल पर रहा गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज का दबदबा

    चलिए नजर डालते हैं कि आईपीएल में 2008 से लेकर अब तक किस-किसने पर्पल कैप जीती। यहां देखें पूरी लिस्‍ट

    हर सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी
    साल खिलाड़ी टीम विकेट
    2008 सोहेल तनवीर राजस्‍थान 22
    2009 आरपी सिंह दिल्‍ली 23
    2010 प्रज्ञान ओझा दिल्‍ली 21
    2011 लसिथ मलिंगा मुंबई 28
    2012 मोर्ने मोर्केल दिल्‍ली 25
    2013 ड्वेन ब्रावो चेन्‍नई 32
    2014 मोहित शर्मा चेन्‍नई 23
    2015 ड्वेन ब्रावो चेन्‍नई 26
    2016 भुवनेश्‍वर कुमार हैदराबाद 23
    2017 भुवनेश्‍वर कुमार हैदराबाद 26
    2018 एंड्रयू टाई पंजाब 24
    2019 इमरान ताहिर चेन्‍नई 26
    2020 कगिसो रबाडा दिल्‍ली 30
    2021 हर्षल पटेल बेंगलुरु 32
    2022 युजवेंद्र चहल राजस्‍थान 27
    2023 मोहम्‍मद शमी गुजरात 28
    2024 हर्षल पटेल पंजाब 24
    2025 प्रसिद्ध कृष्‍णा गुजरात 25

    बता दें कि भुवनेश्‍वर कुमार, ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल तीनों ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने दो-दो बार पर्पल कैप हासिल करने की उपलब्धि पाई। भुवी और हर्षल के पास मौजूदा सीजन में पर्पल कैप हासिल करके रिकॉर्ड दर्ज करने का मौका था, लेकिन दोनों चूक गए।

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Final: IPL 2025 में जानें किसको क्या मिला, देखें अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट