Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Purple Cap winners: पहली बार पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने जीती पर्पल कैप, जानें सभी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्‍ट

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 07:00 AM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की आज से शुरुआत हो रही है। 2008 में इस लीग की शुरुआत हुई थी और अब इसका 18वां सीजन खेला जा रहा है। आज से 10 टीमों के बीच अगले 65 दिनों तक जंग देखने को मिलेगी। IPL 2025 के पहले मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच टक्‍कर होगी। इस बीच आएइ पर्पल कैप विनर के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलती पर्पल कैप। इमेज- डीडी एक्‍स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आज से श्रीगणेश होने जा रहा है। 2008 में इस लीग की शुरुआत हुई थी और अब इसका 18वां सीजन खेला जा रहा है। 10 टीमों के बीच खिताब के लिए जंग देखने को मिलेगी। यह जंग अगले 65 दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 के पहले मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच टक्‍कर होगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स स्‍टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि IPL 2008 से IPL 2024 तक किन गेंदबाजों ने पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाया है।

    पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने जीती थी पर्पल कैप

    आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज सोहले तनवीर ने पर्पल कैप जीती थी। राजस्‍थान रॉयल्‍स के इस गेंदबाज ने 11 मैच में 22 विकेट अपने नाम किए थे। पहले सीजन का खिताब भी राजस्‍थान रॉयल्‍स के नाम रहा था। हालांकि, पाकिस्‍तान प्‍लेयर आईपीएल के पहले ही सीजन में नजर आए थे। इसके बाद उन्‍हें कभी भी मौका ही नहीं मिला।

    ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: कोलकाता की बारिश ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्‍टम देगा राहत

    आईपीएल के पर्पल कैप विनर

    सीजन गेंदबाज टीम मैच विकेट
    2008 सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स 11 22
    2009 आरपी सिंह डेक्कन चार्जर्स 16 23
    2010 प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर्स 16 21
    2011 लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 16 28
    2012 मोर्ने मोर्कल दिल्ली डेयरडेविल्स 16 25
    2013 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 18 32
    2014 मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स 16 23
    2015 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 16 26
    2016 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 17 23
    2017 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 14 26
    2018 एंड्रयू टाई किंग्स इलेवन पंजाब 14 24
    2019 इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 17 26
    2020 कागिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 17 30
    2021 हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 15 32
    2022 युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स 17 27
    2023 मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस 17 28
    2024 हर्षल पटेल पंजाब किंग्स 14 24