Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Story: पार्टी के रंग में पड़ा भंग, वीरेंद्र सहवाग के साथ पूरी टीम को हेड कोच ने डंडे से पीटा

    Updated: Sat, 17 May 2025 04:28 PM (IST)

    सहवाग ने एक टीवी के दौरान आईपीएल से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया था। सहवाग ने उस दौरान बताया था कि वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान थे। एक मैच हराने के बाद वह रात में टीम के साथ पार्टी करते हुए पकड़े गए थे। इसके बाद टीम के हेड कोच ने डंडे से पूरी टीम की पिटाई की थी।

    Hero Image
    कपिल शर्मा के शो में वीरेंद्र सहवाग। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वीरेंद्र सहवाग जितना अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानने जाते हैं। उतना ही साफ और खरी बात करने के लिए भी जानने जाते हैं। सहवाग ने एक बार आईपीएल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी करने के चलते कोच ने पूरी टीम को सजा दी थी। तब से तय कर लिया था कि वह किसी पार्टी में नहीं जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में वह क्रिकेट से दूर एक्सपर्ट भूमिका और कमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं। सहवाग ने बीते दिनों आईपीएल से जुड़ी हुई अपनी एक दिलचस्प स्टोरी बताई। द कपिल शर्मा शो में सहवाग ने कपिल से बातचीत के दौरान बताया था कि ऐसी कौन सी गलती की वजह से उनके साथ पूरी टीम को सजा मिली थी।

    बुरी तरह हारे थे मैच

    सहवाग ने कहा, मैं दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का कप्तान हुआ करता था। हम लोग बेंगलुरु या चेन्नई के खिलाफ एक मैच काफी बुरी तरह से हार गए थे। उस दौरान हमारे कोच थे ग्रेस शिपर्ड। वो हमसे बहुत नाराज हुए। उनका मानना था कि हार तो ठीक है लेकिर इतनी बुरी हार नहीं पच रही।

    वीरू ने आगे कहा, हम बहुत बेइज्जती के साथ हारे थे, जिसके बाद कोच ने कहा कि आज कोई पार्टी में नहीं जाएगा। हम होलटल पहुंचे। रात को धीरे-धीरे पार्टी का माहौल बना और पूरी टीम मेरा साथ वहां मौजूद थी। बाद में कोच अपने हाथ में डंडा लेकर आया और सबको डंडे से मार-मारकर पार्टी से बाहर कमरे तक ले गया।

    आईपीएल करियर

    गौरतलब हो कि सहवाग ने आईपीएल में कुल 104 मैच खेले। इस दौरान 27.56 की औसत से 2728 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 16 अर्धशतक निकले थे। गेंदबाजी करते हुए 15 पारियों में छह विकेट चटकाए हैं।

    ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

    सहवाग ने देश के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 180 पारियों में 49.34 की औसत से 8586, वनडे की 245 पारियों में 35.06 की औसत से 8273 और टी20 की 18 पारियों में 21.89 की औसत से 394 रन निकले। उन्होंने टेस्ट की 91 पारियों में 47.35 की औसत से 40 और वनडे की 146 पारियों में 40.14 की औसत से 96 विकेट चटकाए।

    यह भी पढे़ं- Virender Sehwag ने एक बार फिर पाकिस्‍तान की उड़ाई धज्जियां, भारतीय फैंस ने वायरल किया पोस्‍ट

    यह भी पढ़ें- 'कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी' सीजफायर उल्लंघन पर फूटा भारतीय क्रिकेटर्स का गुस्‍सा, पाकिस्‍तान की लगा दी क्‍लास