GT Vs MI Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे ‘तांडव’ या गेंदबाज करेंगे राज? अहमदाबाद की पिच का ऐसा होगा मिजाज
IPL 2025 का 9वां मैच GT और MI के बीच 29 मार्च यानी शनिवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में जानते हैं गुजरात-मुंबई के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मैच की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। GT vs MI Pitch Report in hindi: आईपीएल 2025 का 9वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च यानी शनिवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे।
पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक की गैरमौजूदगी में कप्तानी की थी और सीएसके के खिलाफ उन्हें ओपनिंग मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम को भी अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 11 रन से हार झेलनी पड़ी। अब दोनों टीमें मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच कैसा खेलेगी?
GT Vs MI Pitch Report: कैसा खेलेगी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहती है। गुजरात-मुंबई के मैच में भी इसकी उम्मीद की जा रही है कि इस पिच पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हुए नजर आएंगे। इस पिच के फ्लैट होने की वजह से यहां पर रनों की खूब बरसात होती है।
पिछला मैच इस मैदान पर पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस बीच खेला गया था, जहां पंजाब की टीम ने 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए थे। इस पिच पर अच्छा बाउंस भी मिलता है, जिसकी मदद से बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट जड़ते हुए नजर आते हैं। तेज गेंदबाजों को भी इस पिच पर फायदा होता है।
GT Vs MI Stats: क्या कहते है आकंड़े (Narendra Modi Stadium Stats)
- कुल मैच खेले गए- 36
- पहले बैटिंग करते हुए जीते- 16
- बाद में बैटिंग करते हुए जीते- 20
- टॉस जीतकर मैच जीते गए- 17
- टॉस हारकर मैच जीते गए- 19
- हाईएस्ट टोटल- 243/5 (पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस)
- सबसे कम टीम टोटल- 89रन (गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स)
- सबसे ज्यादा निजी स्कोर- 129 रन (शुभमन गिल)
- बेस्ट बॉलिंग- 5/10 ) मोहित शर्मा- गुजरात टाइटंस)
GT Vs MI Head-to-Head Records: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स
खेले गए मैच- 5
गुजरात ने जीते- 3 मैच
मुंबई इंडियंस ने जीते- 2 मैच
पहले बैटिंग करते हुए जीते- 3 मैच
बाद में बैटिंग करते हुए जीते-2 मैच
GT Vs MI: हार्दिक पांड्या की मुंबई की प्लेइंग-11 में होगी वापसी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या वापसी करेंगे। हार्दिक ने आईपीएल 2025 में मुंबई की टीम का पहला मैच नहीं खेला था, क्योंकि उनके ऊपर पिछले सीजन स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा था। अब एक मैच का बैन की सजा पूरी करने के बाद हार्दिक पांड्या गुजरात के खिलाफ मैच खेलेंगे।
GT vs MI Playing 11 Predicted: गुजरात-मुंबई की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू और विग्नेश पुथुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।