Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs PBKS Pitch Report: बल्लेबाजों का बजेगा डंका या गेंदबाज रहेंगे हावी? कैसा होगा अहमदाबाद की पिच का मिजाज

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 07:00 AM (IST)

    Narendra Modi Stadium Pitch आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के पास है जबकि पंजाब किंग्स के लिए गत आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर कप्तानी करेंगे। दोनों टीमें नए सीजन में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 मार्च 2025 को खेला जाएगा।

    Hero Image
    GT vs PBKS Pitch Report: कैसा खेलेगी अहमदाबाद की पिच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। GT vs PBKS Pitch Report in hindi: गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। दोनों टीमों के बीच 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2022 की आईपीए विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में आठवें पायदान पर अपना सफर खत्म किया था। गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को पिछले साल अपनी टीम का कप्तान बनाया था। अब पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया है। आइए जानते हैं गुजरात और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए अहमदाबाद की पिच कैसी रहेगी?

    GT vs PBKS Pitch Report: कैसा खेलेगी अहमदाबाद की पिच?

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Pitch and Records) की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। गेंदबाजों को भी यहां पर मदद मिलती है, जबकि स्पिनर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

    GT Vs PBKS: क्या कहते हैं आकंड़े? (Narendra Modi Stadium IPL Stats)

    • खेले गए टोटल मैच- 36
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते गए मैच- 15
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते गए मैच- 20
    • बेनतीजा-1
    • हाईएस्ट टोटल- 233/3 (गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस- आईपीएल 2023 क्वालिफाई-2)
    • सबसे कम टोटल- 89 पर ऑलआउट ( गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स- 2024)
    • पहली पारी का ओसत स्कोर- 172
    • किसने बनाए सबसे ज्यादा रन- शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)- 953 रन- 18 पारियों में
    • किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट- मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस के लिए 26 विकेट लिए)

    Narendra Modi Stadium T20 Records देखिए

    • कुल मैच खेले गए-7
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते-4
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते-3
    • पहली पारी का औसत-188
    • हाईएस्ट टोटल- 234/4 (भारत-न्यूजीलैंड-2025)
    • सबसे कम टोटल- 64 पर ऑलआउट (न्यूजीलैंड बनाम भारत-2025)

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: Irfan Pathan पर आईपीएल में कमेंट्री करने से लगा बैन? कुछ खिलाड़‍ियों से दिक्‍कत! अंदर की बात खुलकर आई सामने

    GT Vs PBKS Head-to-Head Record: देखिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच 5 बार भिड़ंत हो चुकी है। इन मैचों में गुजरात की टीम ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब की टीम ने दो बार जीत हासिल की है।

    GT vs PBKS Playing 11 Predicted: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), जोश बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, राशिद खान, कैगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज

    इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार

    पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल

    इम्पैक्ट खिलाड़ी: कुलदीप सेन, सूर्यांश शेगड़े