Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT Vs RR Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तबाही या गेंदबाज बोलेंगे हल्ला, अहमदाबाद की पिच का कैसा होगा मिजाज?

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:28 AM (IST)

    Ahmedabad Narendra Modi Stadium Pitch 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मैच खेला जाना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि गुजरात की टीम ने मौजूदा सीजन में 4 में से 3 मैच में जीत हासिल की है जबकि राजस्थान ने दो में जीत और दो में हार का सामना किया है।

    Hero Image
    GT Vs RR Pitch Report: कैसा खेलेगी अहमदाबाद की पिच?(Ahmedabad Narendra Modi Stadium IPL Stats)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। GT Vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंल (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा सीजन में गुजरात की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने अब तक 4 मैच खेले है, जिसमें से उन्होंने तीन मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में हार का सामना किया है।

    दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक 4 मैच खेले है, जिसमें से 2 मैच में जीत और दो मैच में हार का सामना किया है। गुजरात ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीता, जबकि राजस्थान ने अपने पिछले मैच में पंजाब को मात दी। अब दोनों टीमें जीत के साथ अहमदाबाद में अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं अहमदाबाद की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

    GT Vs RR Pitch Report: कैसा खेलेगी अहमदाबाद की पिच?(Ahmedabad Narendra Modi Stadium IPL Stats)

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो यहां कुल 37 आईपीएल मैच खेले गए है, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 17 मैच जीते है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मैचों में जीत हासिल की है। मैच में टॉस जीतने वाली टीम ने 17 बार जीत हासिल की, जबकि टॉस हारने वाली टीम ने 20 मैच जीते। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन का है।

    वहीं, अहमदाबाद की पिच (How will Ahmedabad Narendra Modi Stadium Pitch play) की बात करें तो यह बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। गेंदबाजों को भी यहां पर मदद मिलती है, जबकि स्पिनर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

    यह भी पढ़ें: SRH vs GT: मोहम्मद सिराज ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, हैदराबाद की तूफानी बैटिंग का निकला दम

    इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर पंजाब किंग्स ने मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ही बनाया। पंजाब ने 5 विकेट खोकर 243 रन का स्कोर खड़ा किया, जबकि मैदान पर सबसे छोटा टोटल साल 2024 में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था, जो कि 89 रन रहा।

    GT Vs RR: क्या कहते हैं आकंड़े?

    • पहला मैच कब खेला गया- 20/3/2010
    • आखिरी टी20 मैच कब खेला गया- 29/3/2025
    • कुल मैच खेले गए- 37
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते- 17
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते-20
    • टॉस जीतने के बाद मैच जीते गए- 17
    • टॉस हारने के बाद मैच जीते गए- 20
    • बेनतीजा-0
    • सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 129 (शुभमन गिल- गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस- 2023)
    • सबसे बड़ा टीम टोटल- 243/5 (पंजाब किंग्स द्वारा Vs गुजरात टाइटंस- 2025)
    • सबसे छोटा टीम टोटल- 89 (गुजरात टाइटंस द्वारा Vs दिल्ली कैपिटल्स -2024)

    GT vs RR: गुजरात-राजस्थान की टीमें इस प्रकार-

    गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत

    राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा