CSK Vs MI: एल क्लासिको मैच में बॉल टेम्परिंग कर रही थी सीएसके? गुस्साए फैंस ने बैन लगाने तक को कह दिया; VIDEO वायरल
आईपीएल 2025 के तीसरे मैच के बाद इंटरनेट पर वायरल हुई क्लिप में खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को दूसरे हाथ में गेंद पकड़े हुए जेब से कुछ निकालते हुए देखा जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह उस वस्तु को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को थमा रहे हैं। इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। CSK Vs MI Ball tampering: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने मुंबई को 4 विकेट से मात देकर मुकाबला अपने नाम किया।
मैच में पूर्व सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी और रचिन रवींद्र ने काफी सुर्खियां बटोरी, लेकिन अब मैच में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वायरल वीडियो में खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड़ को गेंद से छेड़छाड़ करते हुए देखा जा रहा है, जिसके बाद फैंस ने उन पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है।
CSK Vs MI: खलील और ऋतुराज पर फैंस ने लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप
दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हुई क्लिप में खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को दूसरे हाथ में गेंद पकड़े हुए जेब से कुछ निकालते हुए देखा जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह उस वस्तु को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को थमा रहे हैं। इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, ये घटना का वीडियो देखने के बाद फैंस ने दोनों पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है।
केविन नाम के एक यूजर ने फ्रेंचाइजी पर एक बार फिर बैन लगाने की मांग की और सभी को 2016 और 2017 में टीम के मालिक के सट्टेबाजी गतिविधयों में संलिप्तता के कारण दो साल के बैन की याद दिलाई। दूसरे यूजर का कहना है कि खलील ने अपनी रिंग गायकवाड़ को दी थी। लगातार सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CSK vs MI: एमएस धोनी के साथ बैटिंग करते समय क्या महसूस हुआ? Rachin Ravindra ने जो कहा, वो जीत रहा लोगों का दिल
CSK VS MI: सीएसके ने मुंबई को दी 4 विकेट से मात
अगर बात करें आईपीएल 2025 के तीसरे मैच की तो मुंबई इंडियंस ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा के बल्ले से सबसे ज्यादा 31 रन निकले, जबकि सीएसके की तरफ से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके जवाब में 156 रन का टारगेट सीएसके की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर हासिल किया। रचिन रविंद्र ने सीएसके के लिए नाबाद 65 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से विग्नेश पुथुर ने कमाल की गेंदबाजी की, जिन्होंने 3 विकेट लिए।
2 year ban fixers se aur kya expect kr sakte hai 😂
— DheEMaD (@DheEMaD_18) March 24, 2025
something is going on here pic.twitter.com/t1ibkYFStn
— JUSTMYTHOUGHTS (@Kachhua_Trader) March 24, 2025
2 years ban, gussing Kochi tuskers or pune warriors will have a comeback
— Haarit (@naturethenature) March 24, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।