IPL 2025: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने PSL को बीच सीजन में ही छोड़ा, आईपीएल में पंजाब किंग्स से जुड़ा
आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए मिचेल ओवेन पंजाब किंग्स (PBKS) से जुड़ गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बाद PBKS ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। पहले कहा गया था कि ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपने कमिटमेंट को पूरा करने के बाद ही PBKS में शामिल होंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बचे हुए मैचों के लिए मिचेल ओवेन पंजाब किंग्स (PBKS) से जुड़ गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बाद PBKS ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। पहले कहा गया था कि ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपने कमिटमेंट को पूरा करने के बाद ही PBKS में शामिल होंगे।
वह बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी का हिस्सा थे। लेकिन 23 वर्षीय खिलाड़ी ने PSL को बीच में ही छोड़ दिया है, जबकि जाल्मी के पास अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। आईपीएल और पीएसएल दोनों ही टूर्नामेंट 17 मई को फिर से शुरू होने वाले हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण इन दोनों लीग को बीच में ही रोक दिया गया था।
ओवेन बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए। वह होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए टॉप रन-स्कोरर बने। ओवेन ने फाइनल में 39 गेंदों पर शतक भी लगाया था। उनकी इस पारी की बदौत हरिकेंस ने डेविड वार्नर की सिडनी थंडर को हराकर अपना पहला बीबीएल खिताब जीता था। ओवेन ने 42 गेंदों पर छह चौकों और 11 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए थे। इस शतक के चलते हरिकेंस ने 35 गेंदें शेष रहते 183 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में पेशावर जाल्मी के लिए ओवेन ने सात पारियों में 14.57 की औसत और 192.45 की स्ट्राइक-रेट से 102 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: 'विराट कोहली ने मुझे...', अनाया बांगर ने ये क्यों कहा? पूर्व कप्तान के साथ में ट्रेनिंग करने का किया खुलासा
पंजाब किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक जीत दूर है। वर्तमान में प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज श्रेयस अय्यर की टीम का अगला मुकाबला रविवार, 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा। पंजाब ने अब तक 11 मैच खेले हैं और 7 में जीत दर्ज की है। 3 में टीम को हार मिली है और 1 मैच बेनतीजा रहा है। पंजाब की अभी 15 प्वाइंट और +0.376 नेट रन रेट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।