'मैं भारत में खेल सकता हूं', Mohammad Amir ने IPL में खेलने के दिए संकेत, PSL से तुलना पर कही बड़ी बात
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने खुलासा किया कि वो आईपीएल 2026 में खेलने के करीब हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि अगर भारत में खेलने का मौका मिला तो पीएसएल में हिस्सा लेने के बारे में क्या करेंगे। आमिर मौजूदा पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आमिर के आईपीएल में खेलने का सपना अधूरा रह सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव के बावजूद मोहम्मद आमिर ने हाल ही में हैरानीभरा बयान दिया, जहां उन्होंने खुलासा किया कि वो अगले साल आईपीएल में खेलने के करीब हैं।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आमिर ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग से संबंधित सार्वजनिक बयान दिया, जिसमें दावा किया कि वो मौका मिलने पर पाकिस्तान सुपर लीग पर आईपीएल चुनेंगे। आमिर मौजूदा पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
मोहम्मद आमिर ने क्या कहा
मोहम्मद आमिर से हाल ही में जिओ न्यूज ने पूछा था कि आईपीएल और पीएसएल में से किसे चुनेंगे? अगर दोनों टी20 लीग के कार्यक्रम एक समय तय हुए तो क्या करेंगे? इस पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सटीक जवाब दिया।
आमिर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं, अगर मुझे मौका मिला तो जरूर आईपीएल खेलना चाहूंगा। मैं खुलेतौर पर यह कह रहा हूं। मगर आईपीएल में खेलने को नहीं मिला तो मैं अगले साल पीएसएल में खेलूंगा। अगले साल मेरे पास आईपीएल में खेलने का मौका है और अगर मुझे ऐसा अवसर मिलता है तो इसे गंवाना क्यों? मैं आईपीएल में खेलूंगा।'
यह भी पढ़ें: स्विंग पर इतराने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजी की हो गई जमकर कुटाई, एक ओवर में खाए 16 रन, हरवा दिया मैच
बैन होने का खतरा
बाएं हाथ के पेसर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अगले साल आईपीएल और पीएसएल की तारीखों में कोई टकराव होगा। इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी थी, जो सबकुछ थी। अगर मुझे पीएसएल में पहले चुना गया तो मैं हट नहीं सकता क्योंकि टूर्नामेंट से बैन हो जाऊंगा। अगर पहले आईपीएल में चुना गया तो मैं उस लीग से भी हट नहीं सकता। अब यह निर्भर करेगा कि कौन-सी लीग मुझे पहले चुनेगी।'
आमिर ने कहा, 'अगर आईपीएल नीलामी पहले हुई और मुझे चुना गया तो फिर मैं अपना नाम वापस नहीं ले पाऊंगा और पीएसएल में नहीं खेलूंगा। अगर पीएसएल ड्राफ्ट पहले हुए और मुझे चुना गया तो मैं टूर्नामेंट से नाम वापस नहीं ले सकता।'
आमिर की वापसी मुश्किल
आमिर कितने ही सकारात्मक होकर बयान दे रहे हो, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद आईपीएल में उनके खेलने की इच्छा अधूरी रह सकती है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कह चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा सकती है। इससे स्पष्ट है कि आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।