Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रोहित भाई ने जानकर मुझे टीम से बाहर किया,' Mohammed Siraj ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं सेलेक्‍ट होने पर किया बड़ा खुलासा

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 06:06 PM (IST)

    मोहम्‍मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में सेलेक्‍ट नहीं होने का मलाल जरूर है। मगर उन्‍होंने बताया कि ब्रेक का किस तरह उपयोग किया और आगामी इंग्‍लैंड दौरे पर अपनी दावेदारी पेश करने को तैयार हैं। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पांच स्पिनर्स का चयन किया था और फाइनल में न्‍यूजीलैंड को मात देकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।

    Hero Image
    मोहम्‍मद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी के‍ लिए नहीं चुने जाने पर तोड़ी चुप्‍पी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जगह नहीं मिली थी। सिराज ने कहा कि जब चयन नहीं हुआ तो उन्‍हें यह बात हजम नहीं हुई थी।

    वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 और टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्‍सा रहे मोहम्‍मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया जबकि टीम प्रबंधन ने पांच स्पिनर्स का चयन किया। सिराज को नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में रखा गया, लेकिन उनकी जरूरत नहीं पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल में जलवा बिखेरने को तैयार सिराज

    मोहम्‍मद सिराज इस समय आईपीएल 2025 में व्‍यस्‍त हैं। वह गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। गुजरात की टीम मंगलवार को अपने अभियान की शुरूआत पंजाब किंग्‍स के खिलाफ करेगी। सिराज की कोशिश आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ते हुए ढेरों विकेट चटकाने की होगी।

    यह भी पढ़ें: GT vs PBKS, Playing-11: किन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे गिल और अय्यर? पहले ही मैच में मुश्किल चुनौती

    चैंपियंस ट्रॉफी पर क्‍या बोले

    भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि देश के लिए खेलने से उन्‍हें काफी विश्‍वास मिलता है। सिराज ने कहा कि उन्‍हें पता था कि रोह‍ित शर्मा और टीम प्रबंधन जो फैसला लेंगे वो टीम हित में होगा।

    जब आप देश के लिए खेलते हो तो बहुत विश्‍वास मिलता है। अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते आप हमेशा आईसीसी इवेंट खेलना चाहते हैं। शुरूआत में मुझे हजम नहीं हुआ कि टीम का हिस्‍सा नहीं हूं। रोहित भाई वो करते हैं, जो टीम के लिए बेहतर हो और उन्‍होंने वो ही किया। उनके पास काफी अनुभव है और जानते हैं कि दुबई की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्‍यादा मदद नहीं मिलेगी। वहां स्पिनर्स फायदेमंद साबित होंगे और इसलिए एक जानकार होने के नाते उन्‍होंने मुझे बाहर करने का फैसला किया।

    ब्रेक का किया सदुपयोग

    सिराज ने बताया कि उन्‍होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मिले ब्रेक से अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर काम किया। तेज गेंदबाज ने बताया कि वो लंबे समय से खेल रहे थे कि अपनी गलतियों का एहसास नहीं हो रहा था। सिराज ने कहा कि सबसे बड़ी चीज तो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने में लगा।

    लंबे समय से मैं लगातार खेल रहा था। इसलिए ब्रेक में मैंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर काम किया। जब आप खेल रहे हो तो आपको एहसास नहीं होता कि क्‍या गलती कर रहे हैं। तो वो अच्‍छा ब्रेक रहा और हमने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता। यह सबसे बड़ी चीज थी।

    मोहम्‍मद सिराज अब आगामी इंग्‍लैंड दौरे के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

    यह भी पढ़ें: GT vs PBKS Pitch Report: बल्लेबाजों का बजेगा डंका या गेंदबाज रहेंगे हावी? कैसा होगा अहमदाबाद की पिच का मिजाज