Musheer Khan ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, IPL में डेब्यू कर अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
मुशीर के लिए डेब्यू मैच यादगार नहीं रहा। वह तीन गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि उन्होंने दो ओवर फेंके और 27 रन देकर मयंक अग्रवाल का विकेट हासिल किया। ऐसे में वह आईपीएल में अपना पहला मैच प्लेऑफ में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुशीर खान ने आईपीएल डेब्यू करके इतिहास रच दिया। वह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में अपने करियर का पहला टी20 मैच खेला। मुशीर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए इंपैक्ट प्लेयर के रूप में अपना टी20 डेब्यू करने का मौका मिला।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुशीर खान को 30 लाख रुपये में खरीदा था। उन्हें सीजन के लीग मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, पहले क्वालिफायर में जब पंजाब की पारी लड़खड़ाई और बल्लेबाज की जरूरत पड़ी तो मुशीर खान को इंपैक्ट सब के रूप में क्रीज पर भेजा गया।
घरेलू क्रिकेट में नहीं खेला है टी20 मैच
गौरतलब हो कि मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपने घरेलू क्रिकेट में अभी तक व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच नहीं खेला है। आईपीएल डेब्यू मैच मुशीर का पहला टी20 मैच रहा। मुंबई के लिए खेलने वाले मुशीर ने 9 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं लेकिन, उन्हें अभी तक लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
हालांकि, इसके बावजूद भी मुशीर खान ने एक आनोखी उपलब्धि हासिल की। मुशीर इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने प्लेऑफ में अपना टी20 डेब्यू किया। आईपीएल में अब तक कुल 84 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं लेकिन, कोई भी प्लेऑफ के पहले क्वालिफायर मैच में डेब्यू नहीं कर पाया था।
यादगार नहीं रहा डेब्यू मैच
मुशीर के लिए डेब्यू मैच यादगार नहीं रहा। वह तीन गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, उन्होंने दो ओवर फेंके और 27 रन देकर मयंक अग्रवाल का विकेट हासिल किया। ऐसे में वह आईपीएल में अपना पहला मैच प्लेऑफ में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
सनी गुप्ता ने भी किया है डेब्यू
एक दिलचस्प बात यह है कि सनी गुप्ता ने भी प्लेऑफ मैच में डेब्यू किया था। सनी गुप्ता ने अपना एकमात्र आईपीएल मैच 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के लिए चेन्नई के खिलाफ खेला था। क्वालिफायर-2 में खेलते हुए सनी बिना खाता खोले आउट हुए थे और तीन ओवर में 47 रन खर्च किए थे। हालांकि, सनी के नाम लिस्ट ए क्रिकेट मैच दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।