PBKS vs DC: पंंजाब और दिल्ली का मैच रद, बीसीसीआई ने बुलाई बैठक
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का आईपीएल मैच रद्द कर दिया गया है। यह मैच धर्मशाला में खेला जा रहा था। बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर इसके लिए दर्शकों से खेद जताया है। साथ ही आपातकालीन बैठक भी बुलाई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का आईपीएल मैच रद्द कर दिया गया है। यह मैच धर्मशाला में खेला जा रहा था। मैच उस वक्त रुक गया था जब स्टेडियम की फ्लडलाइट को बंद कर दिया। आईपीएल 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती थी।
बीसीसीआई ने बयान जारी करके कहा, टाटा आईपीएल 2025 का मुकाबला नंबर 58 पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में एक तकनीकी खराबी के कारण रद्द करना पड़ा। इलाके में बिजली गुल होने की वजह से स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर ने काम करना बंद कर दिया। बीसीसीआई इस असुविधा के लिए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से खेद व्यक्त करता है।
मैच की बात करें तो बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हुआ। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तेज शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। इस दौरान प्रियांश 70 रन बनाकर आउट हुए और प्रभसिमरन 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
स्टेडियम की बंद हुई फ्लडलाइट
10.1 ओवर का मैच हुआ था कि स्टेडियम की दो फ्लडलाइट अचानक बंद हो गई। इसके बाद खेल को कुछ देर के लिए रोका गया। हालांकि, ब्रेक लंबा होता देख खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में जाने को कहा गया और दर्शकों से तुरंत मैदान खाली करने का अनुरोध किया गया।
मैच रद होने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। अब पंजाब की टीम 12 मैच में 16 अंक लेकर तीसरे और दिल्ली की टीम इतने ही मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर बनी हुई है। जिस समय यह मैच रोका गया, तब पंजाब की टीम ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना लिए थे। प्रियांश आर्य (70) और प्रभसिमरन (50) ने अर्धशतक जड़े।
बीसीसीआई ने बुलाई बैठक
मैच के रद होने के बाद बीसीसीआई ने तुरंत गवर्निंग बॉडी की बैठक बुलाई। पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल के मौजूदा मैचों पर संकट मंडरा रहा है। इस पर बीसीसीआई बैठक कर आगे के मैचों के आयोजन पर चर्चा कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।