Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS Vs RCB Playing 11: क्वालीफायर-1 के लिए बेंगलुरु में मैच विनर की वापसी? पंजाब की प्लेइंग इलेवन भी होगी बेहद खास

    Updated: Thu, 29 May 2025 07:00 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे। पहले क्वालीफायर मुकाबले में प्वाइंट्स टेबल की टॉप-2 टीम पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। न्यू चंडीगढ़ में यह मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ सीधे फाइनल में जगह बनाने उतरेंगी। वहीं फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

    Hero Image
    पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी दौर आ पहुंचा है। लीग स्टेज के बाद पीसीए के न्यू चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली को एक और मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल इतिहास की बात करें अब तक दोनों टीमों के बीच 35 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें पंजाब ने 18 बार और बेंगलुरु ने 17 बार जीत दर्ज की है। यानी मुकाबला हमेशा से बराबरी का रहा है। ऐसे में खेलप्रेमी इस क्वालीफायर को इस सीजन का सबसे रोचक मुकाबला बता रहे हैं।

    अय्यर की कप्तानी में हुआ कमाल

    श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में टीम ने नई ऊर्जा और सोच के साथ मैदान पर उतरना सीखा है। टॉप आर्डर में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य जैसे युवा बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत दी है। मिडिल ऑर्डर में जोश इंगलिस, अय्यर और शशांक सिंह ने निरंतर योगदान दिया है।

    आलराउंडर्स स्टोइनिस, अजमतुल्लाह और हार्डी टीम को संतुलन प्रदान कर रहे हैं। हालांकि, गेंदबाजी में टीम थोड़ी कमजोर नजर आती है। खासकर मार्को यानसन की गैरहाजिरी से पावरप्ले में दबाव बनाना चुनौती होगा। काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप और हरप्रीत बरार पर अब अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।

    आरसीबी के पास 'विराट' अनुभव 

    वहीं, आरसीबी अनुभवी विराट कोहली की गजब फॉर्म से लबरेज है। फिल साल्ट, जितेश शर्मा और रजत पाटीदार ने लगातार योगदान देकर मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी है। जितेश की पिछली मैच में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।

    गेंदबाजी में जोश हेजलवुड की वापसी और भुवनेश्वर की जोड़ी कमाल करने को बेताब है। साथ ही क्रुणाल और नुवान तुषारा जैसे विकल्पों ने आरसीबी को गहराई दी है। चोटों से परेशान आरसीबी अब लगभग पूरी तरह फिट है और इस अहम मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है।

    PBKS vs RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

    आरसीबी- विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड

    पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बरार, काइल जेमिसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह