Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs MI: संजू सैमसन की चोट पर आया अपडेट, राहुल द्रविड़ ने बताया मुंबई के खिलाफ खेलेंगे या नहीं

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 10:31 PM (IST)

    राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को नियमित कप्तान संजू सैमसन की इंजरी पर अपडेट दिया। द्रविड़ ने बताया कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के बाद से संजी की रोजाना निगरानी रखी जा रही है। सैमसन अब तक लखनऊ सुपरजायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के विरुद्ध तीन मैच नहीं खेल पाए हैं।

    Hero Image
    इंजरी के कारण 3 मैच नहीं खेल पाए हैं संजू। इमेज- आरआर एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि नियमित कप्तान संजू सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के बाद से उनकी रोजाना निगरानी रखी जा रही है। सैमसन इस चोट के कारण अब तक लखनऊ सुपरजायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के विरुद्ध तीन मैच नहीं खेल पाए हैं। वह गुरुवार को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई जल्‍दबाजी करना नहीं चाहती राजस्‍थान

    द्रविड़ ने कहा कि सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव ठीक हो रहा है लेकिन फ्रेंचाइजी जल्दबाजी नहीं करना चाहती। स्टार स्पो‌र्ट्स प्रेस रूम द्रविड़ ने कहा कि संजू अच्छी तरह से उबर रहे हैं, लेकिन हमें इसे दिन-प्रतिदिन देखना होगा। यह मांसपेशियों में खिंचाव है और कभी कभार यह थोड़ा पेचीदा भी हो सकता है। हम लंबे समय में उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं।

    वैभव पर लगातार फोकस गैर जरूरी

    चौदह वर्ष के वैभव सूर्यवंशी पर जरूरत से ज्यादा फोकस राहुल द्रविड़ नहीं चाहते, लेकिन राजस्थान रायल्स के मुख्य कोच को बखूबी पता है कि इसे रोकना उनके बस में नहीं है। प्रेस रूम में सूर्यवंशी पर सवालों की बौछार से साबित हो गया कि क्रिकेट जगत कुछ समय तक इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर को अकेले नहीं छोड़ने वाला। उन्होंने कहा कि बिहार के इस युवा खिलाड़ी को रातोंरात मिली स्टारडम से निपटने का तरीका खुद तलाशना होगा।

    ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi ही नहीं, IPL 2025 में धमाल मचा रहे ये बिहारी खिलाड़ी; एक क्लिक में जानें सभी का प्रदर्शन

    कुछ समय उस पर ऐसे ही फोकस रहेगा

    भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि अभी कुछ समय उस पर ऐसे ही फोकस रहेगा। लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं जिसे मैं रोक नहीं सकता। मैं यहां बातचीत के लिए आया हूं और मुझसे सिर्फ वैभव के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उसके लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन रोमांचक भी। मैं कहना चाहता हूं कि इतना ज्यादा फोकस उस पर नहीं करें, लेकिन मुझे पता है कि ऐसा होगा नहीं।

    ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: युजवेंद्र चहल ने ली IPL 2025 की पहली हैट्रिक, बनाया अनोखा रिकॉर्ड; RJ Mahvash ने यूं लुटाया प्‍यार