IPL के 18 साल में RCB ने बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, कोहली के फैंस के लिए पचा पाना मुश्किल
RCB ने IPL इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चिन्नास्वामी (Chinnaswamy Stadium) स्टेडियम में लगातार तीन मैच हारने के बाद आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा बार आईपीएल में मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है। आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड में अब तक 46 मुकाबले हारे हैं जो कि एक वेन्यू पर आईपीएल इतिहास में हार का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB Shameful Record IPL: पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 विकेट से मात दी। बारिश के कारण यह मुकाबला करीब सवा दो घंटे की देरी से शुरू हुआ। बारिश रुकने के बाद आरसीबी की टीम पहले बैटिंग करने आई और मैदान पर उनकी टीम का विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ।
फिल सॉल्ट, विराट कोहली और रजत समेत 7 बल्लेबाज केवल 42 रन पर आट हुए। टिम डेविड ने अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग की और 26 गेंद में 50 रन की मदद से टीम को 95 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 5 विकेट पर 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इस तरह आरसीबी को अपने घर में पंजाब के हाथों हार मिली। ये आरसीबी की अपने घर में लगातार तीसरी हार रही। इस हार के साथ ही आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया।
IPL 2025 में RCB की अपने घर में लगातार तीसरी हार
आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी (M Chinnaswamy Stadium RCB) पर हार की हैट्रिक पूरी की। आईपीएल 2025 में अब तक आरसीबी ने 7 मैच में से तीन मैच अपने घर पर खेले, जिसमें तीनों मैचों में उसे हार मिली। इससे पहले गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स ने उसे यहां हराया। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने जो 4 मैच अभी तक जीते है वह सभी घर से बाहर हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी खराब बल्लेबाजी रही। 7 बल्लेबाज 9 का आकंड़ा भी नहीं छू सके, जिसमें विराट कोहली, फिल सॉल्ट और लियाम लिविंगस्टन का नाम शामिल है। टिम डेविड के अलावा रजत पाटीदार ने मैच में 23 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: RCB Vs PBKS: Rajat Patidar ने रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना IPL रिकॉर्ड
RCB ने IPL इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनाया
इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कि उनके लिए सही साबित हुआ। पहले ही ओवर में अर्शदीप ने सॉल्ट को 4 रन पर आउट किया। दूसरे ओवर में कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हुए। मैच में पाटीदार ने अच्छी बैटिंग जरूर की, लेकिन चहल ने उन्हें अपना शिकार बनाया। पंजाब के लिए अर्शदीप, युजवेंद्र चहल, मार्को जेनसेन और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट झटके।
इसके जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में 96 रन का लक्ष्य हासिल किया। पंजाब की तरफ से नेहाल वढेरा ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। मैच में आरसीबी ने हार के साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार तीन मैच गंवाने के बाद आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा बार आईपीएल में मैच हारने वाली पहली टीम बन गई। आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड में अब तक 46 मुकाबले हारे है, जो कि एक वेन्यू पर आईपीएल इतिहास में हार का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड हैं।
आरसीबी ने इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में 45 मैच अब तक आईपीएल में गंवाए हैं। केकेआर ने (38 मैच ईडन गार्डन्स में), मुंबई ने (34 मैच वानखेड़े में) और पंजाब किंग्स ने (30 मैच मौहाली में ) गंवाए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।