Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs CSK: सबसे आगे निकलने पर Virat Kohli की नजरें, खतरे में डेविड वॉर्नर समेत IPL के 5 रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 03 May 2025 04:37 PM (IST)

    Virat Kohli IPL Record आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। मुकाबले में हर किसी की निगाहें आरसीबी के स्टार विराट कोहली और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर रहने वाली हैं। ये माना जा रहा है कि कोहली-धोनी शायद आखिरी बार एक-दूसरे के खिलाफ आखिरी मैच खेलेंगे।

    Hero Image
    CSK के खिलाफ Virat Kohli बनाना चाहेंगे ये रिकॉर्ड्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli IPL Record: आईपीएल 2025 के 52वें मैच में आरसीबी का सामना सीएसके (RCB Vs CSK Today IPL Match) से आज होना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाना है। इस मैच में आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की निगाहें आईपीएल के 5 बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किंग कोहली (Virat Kohli) से सीएसके के खिलाफ फैंस को उम्मीद हैं कि वह आरसीबी की टीम को प्लेऑफ की ओर एक कदम और रखना चाहेगी। वहीं, सीएसके की टीम का आईपीएल 2025 का सफर पहले ही खत्म हो चुका है। ऐसे में जानते हैं उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में जो विराट कोहली आज सीएसके के खिलाफ मैच में बना सकते हैं।

    CSK के खिलाफ Virat Kohli बनाना चाहेंगे ये रिकॉर्ड्स

    1. IPL में 8500 रन बनाने का सुनहेरा मौका

    विराट कोहली को सीएसके के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में 53 रन की दरकार हैं। अगर वह ये रन बना लेते हैं तो वह 8500 रन अपने आईपीएल करियर के पूरे कर लेंगे। कोहली आईपीएल में 8500 रन का आकंड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे। 

    2. T20 में भारत में 9500 रन बनाने से 10 रन दूर

    सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान विराट को 10 रन की जरूरत होगी कि वह भारत की सरजमीं पर टी20 क्रिकेट में 9500 रन पूरा कर लें।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli अपनी बेटी वामिका संग बिताते दिखे खुशी के पल, IPL 2025 के बीच क्यूट फोटो हुई VIRAL

    3. आईपीएल में 750 चौके पूरा करने पर होगी नजरें

    किंग कोहली की निगाहें आईपीएल में 750 चौके पूरा करने पर होगी। सीएसके के खिलाफ वह 6 चौके लगा लेते हैं तो वह ये रिकॉर्ड बना लेंगे। ऐसा करने वाले वह आरसीबी के पहले खिलाड़ी बनेंगे। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन (768) के नाम हैं।

    4. आरसीबी के लिए 300 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड

    विराट कोहली अगर सीएसके के खिलाफ 5 छक्का लगा लेते हैं तो वह आरसीबी के लिए 300 सिक्स जड़ने का रिकॉर्ड बना लेंगे। ऐसा करने वाले वह आरसीबी के पहले बल्लेबाज होंगे।

    5. सीएसके के खिलाफ 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड

    विराट कोहली की नजरें सीएसके के खिलाफ 50 सिक्स पूरा करने पर होगी। सीएसके के खिलाफ 7 छक्के और जड़कर वह ये रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे।

    David Warner का खतरे में रिकॉर्ड

    विराट कोहली आज सीएसके के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में 10 रन बनाते ही डेविड वॉर्नर को पछाड़ देंगे। आईपीएल में किसी एक टीम (CSK) के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे।

    वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ 1093 रन बनाए। कोहली उनसे आगे निकलना चाहेंगे, जिसके लिए उन्हें 42 रन की दरकार भी होगी। वॉर्नर ने किसी एक टीम के खिलाफ (पंजाब) सबसे ज्यादा 1134 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें: RCB Vs CSK Weather Update: चिन्नास्वामी में बारिश बिगाड़ेगी खेल? महामुकाबले से पहले जान लीजिए मौसम का हाल

    किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा IPL Runs

    1. डेविड वॉर्नर ( Vs PBKS)- 1134 रन

    2. विराट कोहली (Vs PBKS)- 1104 रन

    3. डेविड वॉर्नर ( Vs KKR)- 1093 रन

    4. विराट कोहली (Vs CSK)- 1084 रन

    5. रोहित शर्मा (Vs KKR)- 1083 रन